पुलिस के शहीद जवानों को याद कर बोले CM योगी, जनता में व्यापत हुई सुरक्षा की भावना

स्‍मृति दिवस

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। इस साल पांच शहीदों ने पुलिस विभाग के साथ प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उनका हृदय से आभार व्यक्‍त करता हूं। ऐसे शहीदों के लिए हम हमेशा ऋणी रहेंगें। हमारी सरकार शहीद परिवारों के साथ है, उनकी हर संभव मदद करेगी। ये बातें सोमवार को पुलिस स्‍मृति दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ की पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने की है। इससे पहले सीएम ने पुलिस लाइन में शोक परेड की सलामी ली।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता अपराधियों में कानून का भय व्याप्त कराने के साथ जनता को सुरक्षा का अहसास कराने की है। इसमें हमको पुलिस से बराबर सहयोग मिल रहा है। अब तक सौ से अधिक अपराधियों को एनकाउन्टर में मारा गया है, जबकि इससे अधिक संख्या में बड़े अपराधी जेल में बंद हैं। अब जनता में सुरक्षा की भावना व्यापत हुई है। गैंगस्टर में 23, 700 वांछित अभियुक्त जेल जा चुके हैं। कानून के भय के चलते ही 16,285 वांछित अपराधी जमानत कैंसिल कराकर जेल जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- पुलिस स्‍मृति दिवस पर योगी की घोषणा, शहीदों के परिवारवालों को मिलेगी दुगनी सहायता राशि

पुलिस के जवानों के बारे में बोलते हुए योगी ने कहा कि सरकार ने अब तक 28, 400 पुलिसकर्मियों को प्रोन्नत किया है। आज से पहले गणतंत्र दिवस पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।

नई पुलिस सेवाओं के बारे में सीएम ने कहा कि अब यूपी डायल 100 को 112 कर दिया गया है। महिलाओं की शिकायतों के लिए अलग से एप तैयार किया गया है। 5,400 महिलायों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही यूपी कॉप एप का दो लाख से अधिक लोग लाभ उठा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह समेत पुलिस के तमाम अन्‍य अधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस को CM योगी ने झंडी दिखाकर किया रवाना, जानें इसकी विशेषताएं