आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी में स्थित सीआरपीएफ कैंप में चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां सीआरपीएफ जवान उपेंद्र कुमार सिंह (36) ने गुरुवार को इंसास राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जवान के सुसाइड की सूचना से कैंप में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ अधिकारियों और पुलिस टीम ने प्राथमिक जांच की, लेकिन सुसाइड के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक आशियाना थाना क्षेत्र स्थित 93वी बटालियन सीआरपीएफ में संतरी ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली, जिसे तुरन्त सीआरपीएफ द्वारा इलाज के लिए लोक बन्धु हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से मेडिकल कालेज, ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां पर इलाज के दौरान जवान की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें- राम मंदिर परिसर में SSF जवान की संदिग्ध हाल में मौत, माथे के बीच लगी थी गोली, मचा हड़कंप
मृतक जवान की पहचान उपेन्द्र कुमार सिंह पुत्र पारसनाथ (36) के रूप में हुई। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उपेंद्र कुमार सिंह मूलरूप से रसूलपुर छपरा बिहार का रहने वाला था। उपेंद्र ने सुसाइड क्यों किया। इन सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।