आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पीजीआइ अस्पताल में भर्ती अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस बीच मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे। जहां सीएम ने डाॅक्टरों से महंत की तबीयत के विषय में जानकारी ली।
चिकित्सकों की टीम ने मुख्यमंत्री को बताया कि महंत सत्येन्द्र दास की स्थिति गंभीर है। उन्हें 24 घंटे चिकित्सकीय निगरानी में रखा जा रहा है। चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। हर संभव चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जा रही है। इस दौरान योगी ने चिकित्सकों को सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि रविवार देर रात आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उन्हें पहले अयोध्या के सिटी न्यूरो केयर हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत लखनऊ रेफर करने का निर्णय लिया था। एम्बुलेंस से उन्हें लखनऊ लाया गया, जहां पीजीआइ के न्यूरोलॉजी विभाग की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों के अनुसार, सत्येंद्र दास को स्ट्रोक का अटैक पड़ा था, जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।