आरयू वेब टीम।
नोटबंदी के बाद लगातार फैसले बदलते रहने का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। आज मोदी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए। एक दिन में अब लोग बैंक से 4500 कि जगह सिर्फ दो हजार रुपये ही बदल पाएंगे, जबकि जिन घरों में शादी हैं वह एक बार में ढाई लाख रुपये निकाल सकते है। किसान अब हफ्ते भर में 25 और व्यापारी 50 हजार रुपये बैंक से निकाल सकेंगे। इसके अलावा नेशनल हाइवे पर टोल टैक्स फ्री की सीमा बढ़ाकर 24 नवंबर कर दिया गया है। आइयें जानते है नोटबंदी को लेकर सरकार के बदले गये फैसलों को-
ढाई लाख निकालने के लिए दिखाना होगा शादी का कार्ड
अगर आपके घर में किसी कि शादी हैं तो उसका कार्ड लेकर ही बैंक में जाए। जिसके बाद आपको शादी का कार्ड बैंक में दिखाने के साथ ही पैन नम्बर देना होगा। बैंक में आपसे जरुरी सवाल पूछने के बाद जिनकी शादी हो रही हैं वह या तो फिर उनके मां-बाप अपने खाते से रकम निकाल सकेंगे। समझा जा रहा हैं कि शादी वाले घरों की लगातार मीडिया में खबर आने के बाद सरकार ने उनको राहत पहुंचाने के लिए यह फैसला लिया है।
बुआई के लिए किसान निकाल सकेंगे हफ्ते भर में 25 हजार
रबी के फसलों की बुआई में धन की कमी से आ रही दिक्कतों के मद्देनजर सरकार ने किसानों को हफ्ते भर में बैंक से 25 हजार निकालने की छूट दी है। किसान इसका लाभ किसान क्रेडिट कार्ड से भी उठा सकते है। आर्थिक मामलों के सचिव ने आज मीडिया से कहा कि बारिश सही से नहीं होने के चलते इस बार दिक्कत थोड़ी ज्यादा है। जिसको देखते हुए किसानों को यह छूट दी जा रही हैं, ताकि वह आसानी से खाद और बीज खरीद सके। इसके अलावा फसल बीमा प्रीमियम की अवधि भी 15 दिन बढ़ाई गई है।’
व्यापारियों को भी मिली थोड़ी राहत
सरकार ने आज कहा कि व्यापारियों को पैसे की अधिक जरुरत होती हैं, इसी को देखते हुए अब रजिस्टर्ड ट्रेडर्स 50 हजार रुपये हफ्ते भर में निकाल सकेंगे।
केंद्रीय कर्मचारी एडवांस निकाल सकेंगे सैलरी
केन्द्र सरकार से जुड़े कर्मचारी अपनी सैलरी के अलावा इमरजेंसी के लिए 10 हजार रुपये एडवांस भी बैंक से निकाल सकते हैं। यह रकम उनके अगले महीने की सैलरी में एडजेस्ट हो जाएगी। हालांकि यह शर्त ग्रुप सी तक के कर्मचारियों पर ही लागू है।
अब 24 तक फ्री होगा NH का टोल टैक्स
सरकार ने एक बार फिर आज टोल टैक्स फ्री रखने की समय सीमा बढ़ा दी। अब नेशनल हाईवे (एनएच) के टोल टैक्सों को 24 नवंबर की मध्यरात्रि तक के लिए फ्री कर दिया गया है। इससे पहले यह सीमा 11 नवंबर से बढ़ाकर 14 और फिर 18 नवंबर की गई थी। परिवहन मंत्री नितिन गडकारी ने एक बार फिर लोगों को कुछ राहत पहुंचाने वाले फैसले की अवधि बढ़ाई है, उन्होंने कहा कि बैंक में लंबी लाइनों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।