आरयू वेब टीम।
गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी रणनीति के अनुसार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है। राहुल ने अपने इस सवाल में पूछा कि विकास गुम होने के साथ ही मोदी पर सिर्फ भाषण देने और जवाब न देने का आरोप भी लगाया है।
यह भी पढ़ें- राहुल का मोदी से सवाल, आपके कुप्रबंधन की सजा गुजरात की जनता क्यों चुकाए
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गुजरात में 22 सालों से भाजपा की सरकार है। मैं केवल इतना पूछूंगा- क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है? मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे, उनका भी जवाब नहीं। पहले चरण का प्रचार ख़त्म होने तक घोषणा पत्र नहीं। तो क्या अब ‘भाषण ही शासन’ है?
राहुल इससे पहले भी एक-एक कर प्रधानमंत्री मोदी से 10 सवाल पूछ चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने सवालों में गुजरात में शिक्षा, रोजगार, महिला सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर सवाल उठाने के साथ ही मोदी को गुजरात के गरीब-बेघरों को घर देने के वादे की भी याद दिलाई थी।
यह भी पढ़ें- राहुल ने कहा, गुजरात मांगे जवाब मोदी जी कहां गए वन बंधु योजना के 55 हजार करोड़
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा सरकार पर घोषणा पत्र न जारी करने को लेकर सवाल उठाया था।
यह भी पढ़ें- हार्दिक ने पूछा गुजरात के सीएम का देश की बहु को बॉर गर्ल कहना ठीक था