आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट में आज उस समय हडकंप मंच गया जब अचानक एक युवक उनकी फ्लीट के सामने कूद गया। हांलाकि पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि सोनभद्र से आए युवक का नाम श्याम जी मिश्रा है। श्याम ने मीडिया से बात करते हुए सोनभद्र के भाजपा सदर विधायक-जिलाध्यक्ष पर अवैध खनन के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की सुनवाई न होने से आहत होकर उसने इस कार्य को अंजाम दिया है।
आज लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे योगी आदित्यनाथ की फ्लीट के विधानसभा के पास पहुंचने पर सोनभद्र निवासी श्याम जी मिश्रा (30) ने उसके सामने छलांग लगा दी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर हजरतगंज पुलिस को सौंप दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट की गाड़ी के पीछे राज्यपाल राम नाईक, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की गाडियां भी थीं।
श्याम ने मीडिया के सामने सोनभद्र के भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा और सदर विधायक भूपेश चौबे पर बालू और गिट्टी के अवैध खनन कराने कराने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हीं सबके चलते स्थानीय जनता के लिए अपना आशियाना बनाना मुश्किल हो गया है।
उसने बताया कि वह लखनऊ के लक्ष्मण मेला ग्राउंड में कई बार जिलाध्यक्ष और विधायक पर कार्रवाई की मांग एवं खनन के विरोध को लेकर अनशन कर चुका है। इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री कार्यालय पर भी इसके लिए प्रदर्शन कर चुका है।
छह माह पहले शिकायत करने पर मिला था कार्रवाई का आश्वासन
श्याम ने कहा कि छह माह पहले उसने सीएम के सचिव से इसकी शिकायत की थी, जिस पर उन्होंने जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और आज फिर उनसे मिलने पर उन्होंने वही कार्रवाई की बात दोहरा दी। कहीं सुनवाई नहीं होने पर मुझे यह कदम उठाना पड़ा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ जिला जज बिल्डि़ंग में विस्फोट से हड़कंप