आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पिछले दिनों 28 आईएएस और आठ पीसीएस अधिकारियों के बाद आज योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पांच प्रमुख जिलों के डीएम बदल दिए हैं। इन पांच जिलों में झांसी, आगरा, मेरठ, रामपुर और इलाहाबाद है। वहीं इस फेरबदल में लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव राजशेखर को इलाहाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- UP में फिर हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई कमिश्नर भी बदले, देखें सूची
बता दें कि जनता से जुड़े जनहित कार्यो में दिलचस्पी लेने वाले अधिकारियों में लखनऊ के पूर्व डीएम राजशेखर की गिनती होती है। वहीं इलाहाबाद के डीएम सुहास एलवाई को आगरा के डीएम पद पर नियुक्ति मिली है। इसके अलावा अनिल सिंह ढींगरा को मेरठ का डीएम बनाने के साथ ही मेरठ में तैनात रहे समीर वर्मा को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में 140 PPS अफसरों के तबादले, एक क्लिक पर देखे पूरी लिस्ट
वहीं बांदा से महेंद्र बहादुर सिंह को हटाकर रामपुर का डीएम और शिव सहाय अवस्थी को झांसी का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। महेंद्र बहादुर बांदा में खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाने के चलते चर्चा में थे।
यह भी पढ़ें- 28 IAS समेत आठ PCS अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसी कहां मिली तैनाती