दिल्‍ली की तर्ज पर अब राजधानी में होगी पार्सल सुविधा: मनोज सिन्‍हा

manog sinha in post office programm
जीपीओ में ई कामर्स पार्सल सेंटर का शिलान्यास करते मंत्री मनोज सिन्‍हा व अन्‍य।

आरयू रिपोर्टर

लखनऊ। दिल्‍ली की तर्ज पर अब प्रदेश की राजधानी में भी पार्सल सुविधा लोगों को मिलेगी। ई कामर्स पार्सल सेंटर बन जाने के बाद ग्राहकों को पार्सल कम समय में मिल सकेगा। करीब चार महीने में काम पूरा हो जाने पर लखनऊ में उसी सेम-डे पार्सल डिलीवर हो जायेगा। प्रदेश में डाक विभाग को जिस तरह से सेवा देना चाहिए उस तरह से नही दे पा रही है। यह बातें केन्द्रीय संचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज जीपीओ में ई कामर्स पार्सल सेंटर का शिलान्यास करने के बाद कही। श्री सिन्‍हा ने ग्रामीण डाक सेवकों व कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में कहा कि इसका हल जल्द निकाला जायेगा।

manoj sinha in lucknow

25 प्रतिशत लखनऊ से होती है पार्सल की बुकिंग

चीफ पोस्ट मास्टर जनरल डा. वाई पी राय ने कहा कि प्रतिदिन ढ़ाई हजार पार्सल बुक हो रहे है। जिसमें 25 प्रतिशत अकेले लखनऊ से बुक कराए जाते है। ई कामर्स पार्सल सेंटर बन जाने के बाद कार्य करने की क्षमता तीन गुना तक बढ़ जायेगी। जिसके चलते व्यवसाय भी बढ़ेंगे। ग्राहक आसानी से थोक बुकिंग की सुविधा ले सकेंगे। इसके अलावा डिलीवरी भी केन्द्रीय मैकेनाइज्ड होगी।

इस अवसर पर सांसद कौशल किशोर, लखनऊ पूर्वी क्षेत्र के विधायक आशुतोष टण्डन, डाक महानिदेश आशुतोष त्रिपाठी, चीफ पोस्टमास्टर जनरल डा. वाई पी राय समेत डाक विभाग के अन्‍य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।