आरयू इंटरेनशनल डेस्क।
नार्थ कोरिया से लगातार बढ़ रहें अमेरिका के तनाव से दुनिया भर के देश चिंतित हैं। वहीं इसके बीच अमेरिका में एक ऐसा मैसेजे सामने आ गया जिससे अफरा-तफरी मच गयी। मैसेज भी लोगों को दहलाने वाला भी था, हालांकि यह संदेश गलत से फ्लैश हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के हवाई राज्य में स्थानीय समय सुबह करीब आठ बजे मिसाइल हमले के अलर्ट फ्लैश होने लगा। राज्य प्रशासन जब तक मामला समझ पाता तब तक देर हो चुकी थी और लोग अलर्ट को असली समझते हुए सुरक्षित ठिकानों की तलाश में भागने लगे।
यह भी पढ़ें- …अब आस्ट्रेलिया ने दी परिक्षण पर उत्तर कोरिया को चेतावनी
बाद में हवाई स्टेट गवर्नर ने माफी मांगते हुए कहा कि यह स्थिति एक कर्मचारी के गलत बटन दबाने से पैदा हुई। अमेरिका की उत्तर कोरिया से चल रही तनातनी के बीच मिसाइल हमले के अलर्ट को लोगों ने सच समझने में देर नहीं लगाई।
कुछ ऐसा था लोगों को डराने वाला संदेश
हवाई के लोगों को मोबाइल पर मेसेज मिला जिसमें लिखा था, ‘हवाई में बलिस्टिक मिसाइल हमले का खतरा। जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पहुंचे। इतना ही नहीं मैसेज में यह भी लिखा था कि यह अभ्यास नहीं है।’ रेडियो और टीवी पर भी यही अलर्ट ब्रॉडकास्ट हुआ। फिर क्या था देखते ही देखते लोग भागने लगे।
यह भी पढ़ें- अमेरिका की पाक को चेतावनी, आतंकवाद को खत्म करों वर्ना ट्रंप प्रशासन जानता है निपटना
बता दें कि उत्तर कोरिया के मिसाइल हमले की धमकियों के कारण हवाई को संवेदनशील मानते हुए अलर्ट सिस्टम तैयार किया गया था। दिसंबर में अमेरिका ने परमाणु हमले के साइरन की टेस्टिंग भी की थी। ऐसा शीत युद्ध के खत्म होने के बाद पहली बार हुआ था। हवाई के गवर्नर ने बताया कि स्टेट इमर्जेंसी मैनेजमेंट एजेंसी में शिफ्ट चेंज के दौरान एक प्रक्रिया के तहत सभी सिस्टम को चेक किया जाता है। इसी दौरान किसी कर्मचारी ने गलट बटन दबा दी।
यह भी पढ़ें- अमेरिका के चर्च में प्रार्थना के समय गोलीबारी, 26 की मौत, 20 घायल