आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने आज आलू किसानों की समस्याओं के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद के नेतृत्व में हजरतगंज के जीपीओ पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे धरना देकर चार सूत्रीय मांगे उठाई। धरने के दौरान योगी सरकार को निशाना बनाने के साथ ही चार सूत्रीय मागों के ज्ञापन को जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा।
धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि प्रदेश के आलू किसानों की समस्या विशेष रूप से सोचनीय है। पिछले तीन सालों से आलू किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है जिससे उन किसानों की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ चुकी है।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि इस साल भी आलू की खपत न होने के कारण शीतगृहों से निकालकर किसान उसे सड़कों पर फेंक रहा है। वही आगामी फरवरी माह में आलू की नई फसल तैयार हो रही है, जिसकी भावी स्थिति को सोचकर किसान भयभीत है।
यह भी पढ़ें- 70 लाख रोजगार दूर की बात, पहले शिक्षामित्रों की समस्य तो हल करें योगी आदित्यनाथ: RLD
धरने में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव वंश नारायन सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव शिवकरन सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे, राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र यादव ने भी योगी सरकार पर हमला बोलते हुए किसानों की स्थिति पर ध्यान देने की बात कहते हुए अपने विचार रखें।
किसानों के हित के लिए ज्ञापन के माध्यम से उठाई ये मांगे-
जनवरी के अंत तक आलू के लाभप्रद समर्थन मूल्य की घोषणा करके फरवरी के दूसरे हफ्ते से आलू की सरकारी खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,
शीतगृह भण्डारण दर साल 1998 से पहले की व्यवस्थानुसार गठित विषय विशेषज्ञों-किसान-शीतगृह स्वामी की कमेंटी द्वारा तय की जाए साथ ही इस दर की घोषणा हर हाल में फरवरी के पहले हफ्ते में हो जाए,
साथ ही आलू उत्पादन में प्रदेश के अग्रणी जनपदों आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ, फिरोजाबाद, फर्रूखाबाद, कन्नौज हापुड़ व मेरठ आदि में आलू प्रसंस्करण उद्योग स्थापित किए जाएं,
इसके अलावा पिछली बार घोषित आलू समर्थन मूल्य तथा स्टोर का भाड़ा सरकार मुआवजे के रूप में उन किसानों को दे जिनका आलू नहीं बिका है।
यह भी पढ़ें- विधानभवन घेरने जा रहे RLD नेताओं पर लाठीचार्ज, पूर्व मंत्री समेत कई घायल
धरने में मुख्य रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रो. यज्ञदत्त शुक्ल, प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी, प्रदेश अध्यक्ष युवा रालोद अम्बुज पटेल, यूपी मध्य के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, पूर्वी यूपी के अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार, जिलाध्यक्ष लखनऊ अनिल कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष महबूब आलम, फैजाबाद जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल, फतेहपुर जिलाध्यक्ष अनंत सिंह गौतम, जिलाध्यक्ष रायबरेली समरजीत सिंह, बीएल प्रेमी, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, लक्ष्मी गौतम, भोलानाथ वर्मा, मनोज सिंह चौहान, चन्द्रकांत अवस्थी, नर्वदेष्वर सिंह, पप्पू खान, बेबी, रामदीन भारती, अनिल पटेल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- गन्ना किसानों के साथ विश्वासघात कर रही योगी सरकार: रालोद