वन विभाग की लापरवाही ने ले ली दुर्लभ डॉल्फिन की जान, देखें वीडियो

डॉल्फिन

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। वन विभाग की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। विभाग की लापरवाही के चलते एक दिन पहले इंदिरा नहर में दुर्लभ डॉल्फिन होने की जानकारी के बाद भी उसे पकड़ने शनिवार को चिनहट इलाके में पहुंची टीम की लापरवाही ने डॉल्फिन की जान ले ली।

बताया जा रहा है कि आठ फुट लंबी व लगभग व 118 किलों वजनी डॉल्फिन की इंदिरा नहर में आने की जानकारी कल मिलने के बाद आज वन विभाग की टीम उसे पकड़ने चिनहट इलाके में पहुंची थी। करीब चार घंटे के ऑपरेशन के बाद गोताखोरों की टीम ने उसे जाल के सहारे पकड़ा।

यह भी पढ़ें- DGP ऑफिस के पास फिर निकला मगरमच्‍छ, लोगों में दहशत, देखें तस्‍वीरें

हालांकि पकड़ने के बाद व्‍यापक प्रबंध नहीं होने के चलते डॉल्फिन ने घाघरा नदी में पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद पोस्‍टमॉर्टम के लिए उसे लखनऊ के जू पहुंचाया गया। जहां उसका पीएम हो सका। कहा जा रहा है कि डॉल्फिन गर्भवती थी, और पकड़े जाने के बाद काफी भीड़ के चलते उसने दहशत में दम तोड़ दिया।

वहीं लोगों का यह भी मानना था कि डॉल्फिन को जिस तेजी से बाराबंकी की घाघरा नदी में पहुंचाना चाहिए था, उस तेजी से ऑपरेशन नहीं चलाया गया। पानी से निकालने के बाद जिस वाहन से उसे बाराबंकी ले जाया जाना था वह भी नहर से दूर पर खड़ा किया गया था। प्रशिक्षित डॉक्‍टर भी मौके पर नहीं पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के स्‍कूल में घुसा तेंदुआ, देखें वीडियो