आरयू ब्यूरो
लखनऊ। नोटबंदी को लेकर आज एक बार फिर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोला। मायावती ने कहा कि नोटबंदी के बाद से पूरा देश यातना शिविर जैसा हो गया है। लोकसभा के चुनावी वायदों के एक चौथाई हिस्से को भी पूरा नहीं करने के बाद जनता का ध्यान भटकाने के लिए केन्द्र सरकार ने जल्दबाजी में 500 और 1000 के नोट पर बैन लगा दिया।
इस फैसले से देश की नब्बे प्रतिशत जनता अपने ही पैसे के लिए देर रात से खुले आसमान के नीचे लाइन लगाने के लिए मजबूर है। लोगों की जानें जा रही है, उनका धैर्य जवाब दे रहा है, इस परिस्थिति में देश में दंगे के आसार बन रहे है।
दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने गलत फैसले को सही साबित करने के लिए बार-बार आंसू बहाकर जनता को इमोशनली ब्लैकमेल कर रहे है। बसपा सुप्रीमो ने केन्द्र सरकार से मांग की हैं कि फैसले से परेशान हो रही जनता की राहत के लिए तत्काल इंतजाम किये जाये।
बीजेपी का नाम जोड़कर सपा पर भी साधा निशान
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार भी मोदी सरकार के ही नक्शे कदम पर चल रही है। इसका ताजा उदाहरण हैं हाल ही में अधूरेे बने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करना। सपा सरकार आपसी वर्चस्व की लड़ाई में उलझने के साथ ही कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के मामले में पूरी तरह से फेल है।