आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी सरकार के दूसरा बजट पेश करने के बाद ही विरोधी दलों ने हमला करना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय लोकदल(रालोद) बजट को जनता के साथ फरेब बताया है। रालोद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे ने कहा कि सरकार ने एक बार फिर प्रदेश की जनता के साथ फरेब किया है।
इस बजट में किसानों के लिए कुछ भी नहीं है। गन्ना और आलू किसानों के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पूरी तरीके से उपेक्षा की गयी है। साथ ही बजट में चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सड़कों के विकास की तरफ भी ध्यान नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें- विधानसभा के पास रालोद ने सड़क पर आलू फेंककर उठायी मांगे, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की
इतना ही नहीं अनिल दुबे ने कहा कि नौजवानों के लिए इससे बड़ा छल और क्या हो सकता है कि जिस प्रदेश में तीन करोड़ बेरोजगार हों वहां बेरोजगारों के स्वरोजगार के लिए 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी है जो अपने आप में एक मजाक है।
तीन करोड़ में कैसे होगा जिले का भला
वहीं रालोद नेता ने सवाल उठाते यह भी कहा कि इसी तरह एक जिला एक उत्पाद योजना क्रियान्वयन के लिए 250 करोड़ रूपये की व्यवस्था में एक जनपद पर तीन करोड़ का हिस्सा आयेगा क्या तीन करोड़ में उस जनपद के उत्पादकों का क्या भला हो पाएगा?
यह भी पढ़ें- रालोद ने योगी आदित्यनाथ से पूछा, अपराधी जेल मे तो क्या भगवाधारी कर रहे अपराध
करना चाहिए 20 करोड़ का बजट पेश
उत्तर प्रदेश को विशाल राज्य बताते हुए अनिल दूबे ने कहा कि इसे देखते हुए चार लाख 28 हजार, 384 करोड, 52 लाख रूपये का बजट बहुत ही कम है। प्रदेश की आबादी और विशालता को देखते हुए सरकार को करीब 20 लाख करोड़ का बजट प्रस्तुत करना चाहिए था।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने पेश किया चार लाख 28 हजार 384 करोड़ का बजट, जानें खास बातें