ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल पर किसानों को मिलेगा अधिकतम मुआवजा: महेंद्र पाण्‍डेय

ओलावृष्टि
बैठक में अपनी बात रखते महेंद्र पाण्डेय।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/झांसी। बुंदेलखण्‍ड में ओलावृष्टि की मार झेल रहे किसानों के प्रति आज भाजपा ने खासी नरमी दिखाई है। बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने ओलावृष्टि से तबाह हुई फसलों पर अफसोस जताते हुए कहा कि बीजेपी किसानों के साथ है। भाजपा उन्‍हें ज्‍यादा से ज्‍यादा मुआवजा दिलाएगी।

यह बातें प्रदेश अध्‍यक्ष ने झांसी में आयोजित एक कार्यक्रम में कही हैं। कार्यक्रम में प्रदेश अध्‍यक्ष ने दावा किया कि योगी सरकार किसानों के हर दुःख में उनके साथ है और उनकी आय दोगुनी करने के लिए संकल्पित है।

कर्ज माफी के आगाज के साथ सत्‍ता में आई योगी सरकार

योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए महेंद्र पाण्‍डेय बोले कि योगी सरकार किसान ऋण माफी के आगाज के साथ सत्ता में आई और गेहूं, धान की खरीद में कीर्तिमान, गन्ना भुगतान का कीर्तिमान सहित 80 हजार करोड़ रूपये किसानों के खाते में पहुंचाने का काम किया है।

यह भी पढ़ें- एक क्लिक पर जानें किन समस्‍याओं से परेशान होकर आलू किसानों ने डिप्‍टी सीएम से लगायी गुहार

उन्‍होंने आगे कहा कि अब बुन्देलखण्ड में हुई ओलावृष्टि पर मुख्यमंत्री ने 48 घंटे में फसल क्षति सर्वेक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। साथ ही मैं भी संगठनात्मक तौर पर मुख्यमंत्री से बात कर बुंदेलखण्‍ड के किसानों को अधिकतम मुआवजा देने के लिए बात करूंगा।

प्रधानमंत्री ने शुरू की थी मुआवजे की नई व्‍यवस्‍था

वहीं प्रदेश अध्‍यक्ष ने याद दिलाते हुए लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही प्राकृतिक आपदाओं में फसल के नुकसान पर डेढ़ गुना मुआवजे की नई व्यवस्था शुरू की थी। साथ ही पहले 50 फीसदी फसल के बर्बाद हो जाने पर मुआवजा दिया जाता था। उसे भी मोदी जी ने घटाकर 33 फीसदी किया। अब 33 फीसदी फसल की बर्बादी पर पूरा मुआवजा मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक समेत अन्‍य लोग भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- एलडीए से नाराज किसानों ने बंद कराया मानसरोवर योजना का काम, देखें वीडियो