पहली मीटिंग में अब अफसरों से योगी ने कहा, 15 दिन में दें संपत्ति का ब्‍यौरा

lokbhhawan
लोक भवन में अला अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम और डिप्टी सीएम। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। लंबे समय से जनता की गढ़ी कमाई चूसने वाले अफसरों के शायद अब दिन पूरे हो गए हैं। मुख्‍यमंत्री बनने के अगले ही दिन पूरे फार्म में नजर आ रहे आदित्‍यनाथ योगी ने आज सभी विभागों के शीर्ष अफसरों के साथ लोकभवन में पहली मुलाकात कर अपना इरादा साफ कर दिया।

यह भी पढ़े- YA नहीं सीएम आवास को फिर मिला AY का साथ

सीएम ने अफसरों से 15 दिन के अंदर अपनी संपत्तियों का पूरा ब्‍यौरा देने को कहा है। सरकार की मंशा स्‍पष्‍ट करने के लिए इस दौरान अधिकारियों को भाजपा का संकल्‍प पत्र भी देखने को दिया गया। साथ ही संकल्‍प पत्र के वादों पर गंभीरता से विचार करने को कहा है। इस दौरान उनके साथ उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े- CM ने मुख्‍य सचिव और DGP के साथ गेस्‍ट हाउस में की बैठक

इसके अलावा आज इलाहाबाद में नगर निगम ने दो बुचड़खाने भी सील कर दिए। बता दें कि इससे पहले रविवार को योगी ने अपने मंत्रियों को भी 15 दिन में संपत्ति का ब्‍यौरा देने को कहा था।

Meeting in Lokbhawan
मीटिंग के दौरान लोकभवन में मौजूद अधिकारी। फोटो-आरयू

बता दें कि विधानसभा चुनाव में कानून-व्‍यवस्‍था और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली भारतीय जनता पार्टी को जनता ने भारी बहुमत देकर उत्‍तर प्रदेश की कुर्सी सौंपी है।

भाजपा ने प्रदेश में सरकार बनते ही अवैध और यांत्रिक बूचड़खानों को भी बंद करने की बात कही थी। शुरूआती काम काज से तो यही लग रहा है कि भाजपा सरकार अपने वादों को लेकर पूरी तरह से गंभीर है।