आरयू संवाददाता,
लखनऊ। ‘अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस’ लाखों मजदूरों के परिश्रम, दृढ़ निश्चय और निष्ठा का दिवस है। हर एक मजदूर देश के निर्माण में बहुमूल्य भूमिका निभाता है और उसका देश के विकास में अहम योगदान होता है। किसी भी समाज, देश, संस्था और उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों की अहम भूमिका होती है। मजदूरों के बिना किसी भी औद्योगिक ढांचे, भवन के खड़े होने की कल्पना नहीं की जा सकती, इसलिए श्रमिकों का समाज में अपना ही एक स्थान है।
यह भी पढ़ें- मजदूर दिवस से खत्म होगा वीआईपी कल्चर, PM मोदी तक नहीं करेंगे लालबत्ती का इस्तेमाल
उक्त बातें राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने राजधानी के एसजीपीजीआई कर्मचारी महासंघ द्वारा कैंपस के श्रुत्री ऑडोटोरियम मे अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही। साथ ही उन्होंने महासंघ के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियो का उत्साहवर्धन किया।
यह भी पढ़ें- बोले मोदी 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का है सरकार का लक्ष्य
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समेत मंचासीन विशिष्ट लोगों ने दीप प्रज्वलित कर और मंगालाचरण के साथ किया। कार्यक्रम में मोहसिन रजा का रेलवे यूनियन के शिव गोपाल मिश्र का एसजीपीजीआइ कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार मिश्रा ने माला पहना कर स्वागत किया। साथ ही संघ के नेताओं ने मिलकर कर्मचारी हित मे सात सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा।
वही इस अवसर पर राज्यमंत्री ने अलग-अलग क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, पत्रकारों व मजदूरों और छात्रों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। सम्मानित किए गए लोगोंं में छात्रा शिष्टी ,आरोही ,प्रिस ,
सतीश कुमार मिश्रा ,अमित कुमार यादव, श्रीमती रेखा , अंकित कुमार, अमित, पत्रकार दयाशंकर शास्त्री समेेेत अन्य लोग शामिल थे।
कार्यक्रम में राजकुमार सिन्हा महामंत्री कार्यकारणी अध्यक्ष सावित्री सिंह रेखा मिश्रा सुनील द्विवेदी सुनीता सिंह तुलसी झा के के तिवारी मदन मुरारी धर्मेश सिह राम लखन सिंह आदि कर्मचारी नेतागण समेत तमाम लोग मौजूर रहें।
यह भी पढ़ें- पलायन रोकने के लिए गांव को बनाएंगे संपन्न: योगी