आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी और अपना दल के दस नवनिर्वाचित सदस्यों ने मंगलवार को विधान परिषद में पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। विधान भवन के राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन हॉल में विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
यह भी पढ़ें- UP विधान परिषद में निर्विरोध पहुंचें 13 MLC, सदन में नहीं होंगे अखिलेश
वहीं इस दौरान सपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित सदस्य नरेश उत्तम पटेल और बसपा के भीमराव अंबेडकर शपथ ग्रहण करने नहीं पहुंचे। इसके अलावा योगी सरकार में ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेंद्र सिंह ने भी शपथ नहीं ग्रहण की। बताया गया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में व्यस्त होने के कारण वह शपथ लेने नहीं पहुंच सके। अनुपस्थित सदस्यों को बुधवार को शपथ दिलाई जाएगी।
विदाई समारोह में भी नहीं आए सपा-बसपा के सदस्य
मंगलवार को शपथ ग्रहण के साथ ही पांच मई को विधान परिषद का कार्यकाल पूरा करने वाले दस सदस्यों का विदाई समारोह भी रखा गया था। इस समारोह में भी सपा और बसपा का कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा। हालांकि समारोह में राष्ट्रीय लोक दल के एक मात्र पूर्व एमएलसी चौधरी मुश्ताक पहुंचे थे। जिन्हें सभापति ने माला पहनाकर जबकि डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने शॉल पहनाकर विदाई दी।
यह भी पढ़ें- विधान परिषद में सपा-बसपा के गठबंधन पर योगी का हमला, नेताओं को बताया सर्कस का शेर
पद और गोपनीयता की शपथ लेने वाले सदस्यों में भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, विद्यासागर सोनकर अशोक कटारिया, अशोक धवन, ठाकुर जयवीर सिंह, बुक्कल नवाब, मोहसिन रजा, सरोजनी अग्रवाल, यशवंत सिंह के अलावा अपना दल (एस) के अध्यक्ष आशीष सिंह शामिल रहें।
समारोह के दौरान ये लोग रहें मौजूद
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- विधान परिषद चुनाव: सपा के समर्थन के बाद बसपा के भीमराव अंबेडकर ने दाखिल किया नामांकन