आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। काकोरी इलाके में स्थित एक मस्जिद में बीती रात 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। आज सुबह मस्जिद में बुजुर्ग की रक्तरंजित लाश देख इलाके में सनसनी फैल गयी। हत्या के पीछे मृतक के दामाद का ही नाम सामने आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही दामाद की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से कुशीनगर जिले के हरबुत बेलही निवासी करीब चार सालों से काकोरी (सिकरौरी) स्थित मस्जिद में रहकर उसकी देखभाल करने के साथ ही दिन में राजगीर का काम भी करता था। गांववालों के अनुसार मंगलवार को इम्तियाज का गोरखपुर निवासी दामाद सलामत उससे मिलने पहुंचा था। रात में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
सुबह इम्तियाज के परिचित मजदूर उसे बुलाने पहुंचे तो मस्जिद के अंदर जमीन पर इम्तियाज की गला रेती हुई लाश देख उनकी चीख निकल गयी। मजदूरों ने भागते हुए इस बारे में ग्रामीणों को सूचना। गांववालों से सूचना पाकर मौके पर काकोरी पुलिस के अलावा, डॉग स्क्वॉएड व फिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट की टीम के साथ पुलिस के अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर छानबीन की। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मस्जिद से जुड़े लोगों के अलावा गांववालों से भी पूछताछ कर रही है ।
देर रात हत्या की गयी!
ग्रामीणों का कहना था कि मस्जिद की देखभाल और मिस्त्री का काम करने के साथ ही इम्तियाज भोर में होने वाली फाजिर की नमाज भी पढ़ाते थे। हालांकि आज नमाज की आवाज नहीं लगने से ये समझा जा रहा था कि उनकी हत्या देर रात ही कर दी गयी थी।
यह भी पढ़ें- निर्मम हत्या के बाद मिली युवक की लाश, धड़ से सर के साथ ही गायब थे कपड़े
इंस्पेक्टर काकोरी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि हत्या का आरोप लोगों ने मृतक के दामाद सलामत पर लगाया है। गांव के ही अली अहमद की तहरीर पर दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा इम्तियाज के दूसरे रिश्तेदारों को भी सूचना दे दी गयी है। उनके यहां पहुंचने पर विवाद की वजह सामने आ सकती है।