आरयू वेब टीम।
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दिन रात सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाक ने अरनिया और हीरानगर सेक्टर में आज भी गोलीबारी की, जिसमें हीरानगर समेत अन्य इलाकों में चार नागरिकों की मौत हो गई है। जबकि छह घायल हो गए हैं। सावधानीवश आसपास के इलाकों के स्कूल बंद करा दिए गए हैं।
बुधवार सुबह कठुआ जिले से हीरानगर में सीमा पार से फायरिंग की गई। इस दौरान यहां के लोंदी इलाके में राम पॉल नाम का एक व्यक्ति गोली का शिकार हो गया, जिसे इलाज के लिए जम्मू के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- JK: आरएस पुरा में पाक की ओर भारी गोलाबारी में एक जवान शहीद, चार नागरिकों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाक ने बीएसएफ के करीब 40 पोस्टों को निशाना बनाया है। बीती रात लगातार सीमा पार से गोले दागे गए। इस फायरिंग में चार नागरिक घायल हुए हैं। घायलों में तीन हीरानगर सेक्टर के लोंदी गांव के हैं, जबकि एक व्यक्ति अरनिया सेक्टर में घायल हुआ है।
70 हजार लोगों ने छोड़ा घर
पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पाकिस्तान की ओर से रातभर हीरानगर, सांबा, रामगढ़, अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में गोलीबारी की गई। पांच सेक्टरों में गोलाबारी से सौ से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं, जबकि कई मकानों को क्षति पहुंची है। अब तक 70 हजार से अधिक आबादी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। गांवों में राहत शिविर सक्रिय कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- पाक की नापाक हरकत जारी, फिर की गोलाबारी
इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पांच किमी के आसपास सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद किया गया है। लगातार फायरिंग को देखते हुए आरएसपुरा, अरनिया और सांबा सेक्टर में और अधिक बुलेटप्रूफ वाहनों को भेजा गया है।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी पाकिस्तान ने सीमा पार से मोर्टार दागे और एलओसी से सटे अरनिया व आरएस पुरा सेक्टर के रिहाइशों इलाकों को निशाना बनाया था। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि अखनूर के सेरी पल्ली गांव में एक मासूम की भी गोली लगने से मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- पाक ने फिर की LOC पर गोलाबारी, चार जवान शहीद, तीन घायल