आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कैरान और नूरपुर में मतदान बूथों पर ईवीएम की खराबी को लेकर विपक्ष की शिकायतों के बीच भाजपा भी निर्वाचन आयोग पहुंच गई है। भाजपा ने राज्य निर्वाचन अधिकारी से ईवीएम खराब होने की शिकायत करने के साथ ही जहां मतदान बाधित हुआ है वहां दोबारा मतदान करने की मांग की है।
इस संबंध में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्वत ने बताया कि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर और प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की। शिकायत सुनने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 15-20 जगह ईवीएम बदला गया है। उन्होंने कहा कि गर्मी की वजह से अगर मशीन नहीं बदल पाई है तो पुनर्मतदान कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव से पहले रालोद से निष्कासित विधायक सहेंद्र सिंह भाजपा में शामिल
उन्होंने कहा कि छह बजे तक जितने लोग बूथ पर आ जाएंगे, सबका मतदान कराएंगे। साथ ही जहां शिकायत आ रही है, वहां सभी डीएम और कमिश्नर लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं।
जाने कहां-कहां हुई ईवीएम खराब
यह भी पढ़ें- चुनावी जनसभा में बोले योगी, सपा सरकार में दहशत के चलते पलायन को मजबूर थी जनता