आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। देश तथा सीमा पर आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है। हमने पहले भी कहा था कि रमजान के पवित्र महीने में सेना या अर्धसैनिक बल कश्मीर में गोलीबारी नहीं करेंगे। अब तो रमजान खत्म हो गया है और हमारा भी लक्ष्य अब कश्मीर से आतंक का सफाया करने का है।
यह भी पढ़ें- आतंकवाद-कट्टरवाद बनी चुनौती: राजनाथ सिंह
उक्त बातें गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को एक प्राइवेट हास्पिटल में कैथ लैब यूनिट उद्घाटन के दौरान कही। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर केंद्र सरकार ने नजरिया स्पष्ट कर दिया है। हमारी सरकार का एक ही लक्ष्य है आतंकवाद की समाप्ति के साथ ही शांति बहाल हो। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता को स्वस्थ रखने में निजी क्षेत्र के अस्पताल भी हमारे साथ आ रहे है। सरकार उसी के लिए काम कर रही है।
यह भी पढ़ें- आर्मी की तर्ज पर SSB की भी होगी अपनी इंटेलिजेंस विंग: राजनाथ सिंह
इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। वहीं प्रधानमंत्री की योजनाओं की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि देश में मोदी केयर से करोड़ों लोगों को फायदा होगा। यूपी के छह करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। अब तो देश में हर गरीब भी बड़े अस्पतालों में भी मोदी केयर से इलाज पा सकेगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मेयर संयुक्त भाटिया के साथ ही बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में BJP-PDP का गठबंधन टूटने के बाद जानें क्या बोले दोनों पार्टियों के दिग्गज