आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने राजधानी समेत प्रदेश भर में हो रही विधुत आपूर्ति को लेकर शुक्रवार को योगी सरकार पर हमला बोला है। रालोद ने आज कहा कि योगी सरकार के मंत्री प्रदेश भर के गांव में कोने-कोने तक बिजली पहुंचाने का दावा कर रहें हैं, जबकि योगी सरकार गांव तो सूबे की राजधानी में भी बिजली अपूर्ति सहीं ढ़ग से नहीं कर पा रही है। वहीं रालोद ने स्वास्थ्य विभाग पर भी मनमानी करने का आरोप लगाया है।
रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने आज कहा कि प्रदेश में बिजली विभाग और स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के चहेते मंत्रियों के पास हैं, यही कारण है कि ये दोनो ही विभाग मनमाने तरीके से काम कर रहें हैं।
यह भी पढे़ं- बोले योगी,सरकार घर-घर दे रही बिजली, पहले सिर्फ मैनपुरी-इटावा में मिलती थी बिजली
जबकि दोनों ही विभाग जनहित से बिल्कुल जुड़े हुए हैं और कदम-कदम पर जनता के हितों की रक्षा करना इनका दायित्व है। लगभग 15 महीने के योगी आदित्यनाथ के शासन में इन विभागों के मंत्रियों द्वारा केवल घोषणाएं की गयी और वास्तविक धरातल पर स्थिति विपरीत है।
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने बयान में हमला जारी रखते हुए कहा कि प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों तक अबाध गति से बिजली पहुंचाने की घोषणाएं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा करते चले आ रहे हैं, परन्तु सुदूर क्षेत्रों की बात तो दूर लखनऊ में ही बिजली विभाग विभिन्न क्षेत्रों में इस भीषण गर्मी के महीने में भी 12 तक घण्टे बिजली नहीं दे रहा है।
यह भी पढे़ं- मसूद अहमद ने कहा, रोते हुए बच्चे को थप्पड़ मारने जैसा है बिजली की दरें बढ़ाना
डॉ. मसूद ने कहा कि बड़े-बड़े दावों के बीच प्रदेश में बिजली की स्थिति इससे भी समझी जा सकती है कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सगी बहन का गांव जो चंदौली जनपद में स्थित है वहां अब तक बिजली के खंभे भी नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधते हुए रालोद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वांचल में जापानी इन्सेफिलाटिस का प्रकोप अब भी जारी है, सुदूर क्षेत्रों में स्थिति प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार दवाओं के साथ-साथ डाक्टरों का अभाव देखने को मिल रहा है। मरीज वहां तक आते हैं और बिना उपचार के मायूस होकर वापस चले जाते हैं। स्ट्रेचर और एंबुलेंस तक लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
यह भी पढे़ं- उपचुनाव में बीजेपी को झटका, कैराना में RLD तो नूरपुर में जीती सपा