आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से पुलिस के अगवा जवान जावेद अहमद डार की आतंकियों ने हत्या कर दी है। जावेद का शव एक दिन बाद शुक्रवार को कुलगाम के परिवान से बरामद हुआ है। जावेद का शव गोलियों से छलनी पाया गया है।
जावेद अहमद डार को उस समय आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था जब वह गुरुवार को एक मेडिकल शॉप से मां के लिए दवा लेेेेने जा रहे थे। अगवा होने के बाद से ही उनकी तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा था, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने कंफर्म किया कि गुरुवार रात को अपहरण करने वाले पुलिस के जवान को आतंकियों ने मार डाला है। पुलिस के जवान का शव कुलगाम से मिला है और उसके शरीर पर गोली के निशान पाए गए है।
यह भी पढ़ें- शहीद औरंगजेब के परिजनों से मिलकर बोली रक्षा मंत्री, यह परिवार देश के लिए है प्रेरणा
जावेद पांच साल से एसएसपी शैलेंद्र कुमार के साथ ऑपरेटर के तौर पर तैनात थे। जावेद ने पुलिस महकमे को बताया था कि वो अपनी मां को दवाई देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी मां को दवाइयों की जरूरत है, वो हज के लिए जाने वाली हैं।
वहीं पुलिस अधिकारी ने भी स्थानीय मीडिया को बताया कि कांस्टेबल जावेद अहमद को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने वेहिल स्थित उसके घर से अगवा कर लिया था जब वह मेडिकल शॉप पर जा रहे थे। जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया था और अगवा करने वालों का पता लगाकर पुलिसकर्मी को छुड़ाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया था, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
यह पहली घटना नहीं है। इससे कुछ हफ्ते पहले ही दक्षिण कश्मीर के शादिमुर्ग में तैनात सेना के जवान औरंगजब को आतंकियो ने अगवा कर उनकी हत्या कर दी। उस समय वे 14 जून को 44 राष्ट्रीय रायफल्स कैम्स से ईद की छुट्टियों में घर जा रहे थे। आतंकियों ने औरंगजेब की हत्या से पहले वीडियो भी रिकॉर्ड किया था।
यह भी पढ़ें- J-K: आतंकियों ने किया पुलवामा-अनंतनाग में हमला, दो जवान शहीद, 14 घायल