आरयू वेब टीम।
स्वामी अग्निवेश के साथ झारखंड में हुई मारपीट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी वर्चस्व बनाये रखने के लिए घृणा और भय का सहारा लेती है। इसके अलावा राहुल ने स्वामी अग्निवेश के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ सवाल भी पूछा है।
यह भी पढ़ें- बोले राहुल मैं हूं कांग्रेस, पार्टी है कतार में खड़े आखिरी आदमी के साथ
उन्होंने सवाल किया कि बताएं सत्ता में बने रहने के लिए नफरत और डर का माहौल कौन पैदा कर रहा है? कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, पॉप क्विज- ‘मैं लाइन में खड़े सबसे शक्तिशाली के सामने सिर झुकाता हूं। एक व्यक्ति की ताकत और मजबूती मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। मैं नफरत और डर का माहौल पैदा कर सत्ता का संतुलन साधता हूं। मैं कमजोरों को कुचलता हूं। मैं हर व्यक्ति को अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल करता हूं। बताओ मैं कौन हूं?’
Pop Quiz
I bow to the most powerful in the line. A person's strength & power are all that are important to me.
I use hatred & fear to maintain the hierarchy of power. I seek out the weakest & crush them.
I rank all living beings based on their usefulness to me.
Who am I? pic.twitter.com/y7jw49Hei7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 18, 2018
यह भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल पर राहुल ने लिखा मोदी को पत्र, कहा कांग्रेस इस मुद्दे पर देगी समर्थन
राहुल ने ये ट्वीट सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले के एक दिन बाद किया। बता दें कि झारखंड के पाकुड़ में मंगलवार को स्वामी अग्निवेश पर कथित रूप से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला कर उनके साथ मारपीट की थी।
यह भी पढ़ें- राहुल का मोदी पर हमला, पेट्रोल-डीजल में एक पैसे की कमी है बचकाना और हल्का मजाक