कन्‍नौज पहुंचकर बस हादस में घायलों का अजय कुमार लल्‍लू ने जाना हाल, कहा मृतक के परिजनों को 25-25 व घायलों को दो-दो लाख दे सरकार

लल्लू कन्नौज
अस्पताल में घायल का हाल जानते अजय कुमार लल्लू साथ में अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/कन्‍नौज। यूपी के कन्नौज में शुक्रवार की रात हुई भीषण बस दुर्घटना के बाद शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने अस्‍पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर पहुंचें कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान घायलों व हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाया। साथ ही आश्‍वासन दिया कि इस दुख की घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ हैं।

संबंधित खबर- दुखद: कन्‍नौज बस अग्निकांड के बाद किसी परिवार के पांच तो किसी के दो सदस्‍यों का नहीं चल रहा पता, कुल नौ यात्रियों की तलाश में भटक रहें परिजन

इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष ने योगी सरकार से मांग करते हुए मीडिया से कहा कि हादसे में जान गंवाने वालों लोगों के परिजनों को 25-25 लाख व घायलों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता योगी सरकार दे। उन्‍होंने सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को दो-दो व घायलों को 50-50 हजार दी जाने वाली सहायता राशि को बेहद कम बताया।

…तो हादसे में इतनी बड़ी संख्‍या में लोगों को नहीं गंवानी पड़ती जान 

इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष छिबरामऊ के उस क्षेत्र में भी पहुंचें जहां शुक्रवार की रात बस हादसा हुआ था। यहां उन्‍होंने ग्रामीणों से भी काफी देर तक बातचीत की। गांववालों से बात करने के बाद अजय कुमार ने हादसे को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्‍थानीय लोगों ने उन्‍हें बताया है कि घटनास्थल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर फायर स्टेशन हुआ करता था जो अभी बंद पड़ा हैं, यदि वह रहता तो हादसे में इतनी बड़ी संख्‍या में लोगों को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती।

लल्लू कन्नौज

घटनास्‍थल का दृश्य देख भावुक हुए लल्‍लू

इस दौरान भावुक हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि घटनास्‍थल का दृश्य भयावह हैं, हृदयविदारक घटना ने झकझोर के रख दिया हैं, मन व्यथित हैं। मेरी संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ हैं। ईश्‍वर दिवंगत आत्माओं को शांति व घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें व पीड़ित परिजनों को दुख सहने का संबल प्रदान करें। साथ ही उन्‍होंने अपनी पार्टी के लोगों को भी निर्देश दिया है कि वह पीड़ित परिवारों की हर तरह से मदद करें।

कन्‍नौज दौरे के समय प्रदेश अध्‍यक्ष के साथ कांग्रेस सचिव रोहित चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक, सचिव कनिष्क पांडेय, सरिता दोहरे, प्रमोद शाक्य, एहसानुल हक व विजय कटियार भी मौजूद रहें।

संबंधित खबर- कन्‍नौज बस हादसा: पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजीं गयीं हड्डियों की पोटलियां, DNA से होगी शिनाख्‍त व पता चलेगी मृतकों की संख्‍या