रालोद के प्रदेश अध्‍यक्ष का भाजपा सरकार पर हमला, मोदी व योगी सरकार द्वारा छले जाने से आक्रोशित हैं देशभर में युवा

अंबुज पटेल

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। युवाओं के कंधों पर देश का भविष्य टिका है और वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण यूपी समेत देश भर का युवाओं में आक्रो‍श है। ये बातें रविवार को राष्‍ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित कार्यकर्ता सम्‍मेलन को बतौर मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए रालोद के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने कही।

भाजपा सरकारों पर हमला जारी रखते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि मोदी व योगी सरकार ने अपने झूठे वादों से युवाओं को छलने का काम किया है, लेकिन अब समय आ गया है कि जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत करने के लिए युवा वर्ग आगे आएं और जनविरोधी ताकतों का मुंहतोड़ जवाब दें।

वहीं युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अंबुज पटेल ने पार्टी नेताओं का आभार व्यक्‍त करते हुये कहा कि जिस विश्‍वास के साथ चौधरी साहब ने मुझे पुनः युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है उसी प्रकार मैं अपने पद के दायित्वों का निर्वहन पूरी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ करूंगा।

…देश को समृद्ध और उन्नत होने से कोई नहीं रोक सकता

अंबुज ने आगे कहा कि सचमुच यदि देश का युवा वर्ग एकजुट हो जाए तो उस देश को समृद्ध और उन्नत होने से कोई नहीं रोक सकता। आज हम सभी को संकल्प लेना है कि प्रदेश के युवाओं की हर समस्या के निदान के लिए जयंत चौधरी के नेतृत्व तथा प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में हम हर संभव प्रयास करेंगे।

वहीं आज युवा राष्ट्रीय लोकदल द्वारा रालोद के प्रदेश मुख्‍यालय पर युवा रालोद के महानगर अध्यक्ष विनीत सिंह की अध्यक्षता में प्रथम कार्यकर्ता सम्मेलन एवं स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा युवा रालोद के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष अंबुज पटेल  का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें- सेल्‍फी विद गड्ढ़ा कार्यक्रम के तहत आ रही प्रदेश भर से खराब सड़कों की फोटो, लेकिन सरकार का दवा गडढामुक्त हैं सड़कें: रालोद

इस अवसर पर अंबुज पटेल ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ. मसूद अहमद को स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन अश्‍विनी प्रताप सिंह ने किया।

इस दौरान रालोद के प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी, वसीम हैदर, संतोष यादव, बीएल प्रेमी, रमावती तिवारी, चंद्रकांत अवस्थी, प्रीति श्रीवास्तव, अनीता यादव, अनिल पटेल, रिंकू पाण्डेय, सुमित सिंह, सूरज, मनोहर मौर्या, रिजवाना, अखिलेश यादव, देवनारायन शर्मा, पवन गुप्ता, मनोज वर्मा, मनीष वर्मा, विनय वर्मा, नदीम खान, एसपी पाण्डेय, विजय चौधरी, नितिन दुबे समेत अन्‍य कार्यकर्ता मौजूद रहें।