आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नियुक्ति के लिए सात सालों से इंताजार कर रहे बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों के लिए बुधवार का दिन कुछ खास रहा। दोपहर में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार से मुलाकात में सकारात्मक संकेत मिलने के बाद शाम को अभ्यर्थियों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पर नियुक्ति मिलने की उम्मीद और भी मजबूत हुई है।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मान बहादुर सिंह चंदेल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार के प्रयास से आप लोगों को एनसीटीई की ओर से मान्यता मिलने से एक बाधा पार हो गयी। हालांकि टीईटी की वैधता पांच सालों से सात साल बढ़ाने के लिए तमाम बिन्दुओं पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- इस ईमानदार IAS अफसर ने बढ़ाई B.ed TET अभ्यर्थियों की उम्मीद तो सबने ऐसे दिया धन्यवाद
एनेक्सी में काफी सकारात्मक माहौल में हुई आधे घंटे से ज्यादा कि वार्ता के दौरान सीएम ने मान बहादुर सिंह चंदेल के नियुक्ति में देरी होने के सवाल उठाने पर कहा कि सरकार आप लोगों को नियुक्ति देने के लिए बाध्य है, हर बिन्दुओं पर गहनता से विचार किया जा रहा है, जिससे कि अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलने पर कोई कोर्ट में उसे चैलेंज न कर सके। बस आप लोगों को भी थोड़ा धैर्य दिखाते हुए साथ देना होगा।
डिप्टी सीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी लगाएगी अभ्यर्थियों का बेड़ा पार!
बीएड टीईटी की समस्याओं को देखते हुए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के नेतृत्व में पांच सदस्यों वाली कमेटी का ऐलान किया है। मान बहादुर सिंह ने बताया कि सीएम की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार कमेटी में उप मुख्यमंत्री के अलावा राज्य मंत्री संदीप सिंह, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार, प्रमुख सचिव न्याय और प्रमुख सचिव वृत्त शामिल होंगे।
सीएम ने कहा कि कमेटी बारीकी से नियुक्ति के सभी बिन्दुओं पर विचार करते हुए करीब एक साप्ताह के अंदर खुद ही बीएड टीईटी अभ्यर्थियों के साथ मीटिंग कर आप लोगों का पक्ष भी जानेगी। सीएम से मिलने वालों में मान बहादुर सिंह के अलावा विजय प्रताप यादव, अनन्या त्रिपाठी, आशोक वर्मा व मीना कमल रोजी शामिल रही।