आरयू वेब टीम।
बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए काफी निराशजनक रहा। धोनी ने आज एकाएक वनडे और टी-20 की कप्तानी से सन्यास ले लिया। बीसीसीआई ने आज धोनी के इस कदम का एलान किया।
15 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीन वनडे मैच और टी-20 सीरिज से पहले आए इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है। हालांकि अभी वह टीम मेम्बर की तरह खेलते रहेंगे।
बता दे कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए टीम का चयन गरुवार को ही होना है। धोनी के कप्तानी से सन्यास लेने के बाद समझा जा रहा है कि टेस्ट टीम के बाद बाकी दोनों फॉर्मेट की कमान भी अब विराट कोहली के हाथ में होगी।
धोनी के इस फैसले के पीछे कयास लगाया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से धोनी बतौर कप्तान कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। दूसरी ओर टेस्ट टीम की कप्तानी में विराट कोहली ने जबरदस्त खिलाड़ी के साथ ही बेहतर टीम लीडर के रूप में अपनी भूमिका दर्ज कराई है।