आरयू वेब टीम।
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम थमते नजर नहीं आ रहे हैं। लगातार बढ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम आज दसवें दिन रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया हैं। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल के दामों 16 पैसे का इजाफा हुआ, जिसके साथ पेट्रोल का दाम 79.31 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल 71.34 जो अब तक का सबसे ऊंचा रिकॉर्ड है। वहीं पेट्रोल-डीजल के दामों बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तंज कसा है।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल 78.68 रुपये तो डीजल पहुंचा 70 के पार, आम आदमी का बिगड़ा बजट
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.72 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। डीजल के दाम की बात करें तो इनमें भी लगभग 20 पैसे का इजाफा देखा गया है। दिल्ली में डीजल 71.34 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, तो मुंबई में डीजल 75.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल आ रहा है, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि बहुत जल्द ये 100 के आंकड़े को भी पार कर सकता है।
सोमवार को कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 82.06 रुपए थी, जबकि आज यह कीमत 82.22 रुपये हो गई। कोलकाता में डीजल का दाम सोमवार को 74 रुपये प्रति लीटर था, जबकि आज 19 पैसा बढ़कर 74.19 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल 82.41 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 75.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के रिसर्च के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता की मानें तो ब्रेंट क्रूड में 80 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई (अमेरिकी लाइट क्रूड) में 75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक का उछाल देखने को मिल सकता है। इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतें आगे और बढ़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें- राहुल का मोदी पर हमला, पेट्रोल-डीजल में एक पैसे की कमी है बचकाना और हल्का मजाक