आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में सामने आयीं अनियमित्ताओं के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बड़ी कार्रवाई की है। इस पूरे मामले को लेकर लंबे समय से कुर्सी पर जमी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा संजय सिन्हा को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के पद से हटाया गया हैं। उनकी जिम्मेदारी अब रूबी सिंह संभालेंगी।
साथ ही इस पूरे मामले की जांच प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय भूसरेड्डी की समिति को सौंपीं गयी है। समिति दोषियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए सात दिन में अपनी आख्या प्रस्तुत करेगी। जिसके बाद गड़बड़ी मिलने पर अन्य अधिकारियों पर भी गाज गिरना तय माना जा रहा है।
वहीं गड़बड़ियों के लिए सुत्ता सिंह को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। उनके खिलाफ विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। निलंबन के दौरान सुत्ता सिंह को निदेशक बेसिक शिक्षा के लखनऊ कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
यह भी पढ़ें- दूसरे दिन SCERT और सड़क से खदेड़े गए अभ्यर्थी, कई बेहोश, तस्वीरों में देखें दर्द
शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग के सात अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं। रूबी सिंह को संजय सिन्हा की जगह बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद का सचिव बनाया गया है। जबकि संयुक्त शिक्षा निदेशक, मेरठ रहे अनिल भूषण को निदेशक, राज्य विज्ञान संस्थान, इलाहाबाद एवं सचिव, परीक्षा नियामक, प्राधिकारी, इलाहाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षा, इलाहाबाद के पद पर तैनात रहे जीवेंद्र सिंह को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, कौशांबी के पद पर तैनात किया गया है।
वहीं ललिता प्रदीप को अपर शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ के पद पर भेजा गया है। वो इससे पहले बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर थीं।
जबकि पवन सचान को सर्व शिक्षा अभियान के संयुक्त निदेशक के पद पर तैनाती दी गई है, वो इससे पहले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य के पद पर थे।
यह भी पढ़ें- BTC अभ्यर्थियों के समय से परीक्षा और परिणाम की मांग पर जानें क्या बोली सुत्ता सिंह
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के उप निदेशक भगवती सिंह को बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों हेतु शासन से सम्बद्घ किया गया है। अजय कुमार सर्व शिक्षा अभियान, लखनऊ के संयुक्त निदेशक थे। उन्हें रजिस्ट्रार, विभागीय परीक्षाएं, इलाहाबाद पद पर भेजा गया है।