आरयू वेब टीम।
नमो एप के जरिए बुधवार को बूथ कार्यकर्ताओं से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रातों-रात किसी को खबर नहीं लगती है और सेना के जवान सर्जिकल स्ट्राइक करके वापस देश की सीमा में आ जाते हैं, यह भारत के इतिहास का एक गौरवमयी क्षण है।
पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक को सेना के साहस और सामर्थ्य का प्रतीक बताते हुए आगे कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हमारी सेना के युद्ध कौशल को तो दिखाता ही है, साथ ही हमें गौरव करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी देता है।
भाजपा की राजनीत पर बात करते हुए मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास सरकार का मूल मंत्र, विकास ही हमारा रास्ता, विकास ही हमारा लक्ष्य है’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांच लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ नरेंद्र मोदी एप के जरिये बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने जयपुर (ग्रामीण), नवादा, हजारीबाग, गाजियाबाद और अरुणाचल (पश्चिम) के भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि पहले भ्रष्टाचार को सिस्टम का हिस्सा मान लिया जाता था, अब यह विश्वास जगा है कि पूरी पारदर्शिता के साथ काम होगा।
अपनी वार्ता के दौरान मोदी ने विरोधियों को भी निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष सरकार के खिलाफ झूठ, अप्रचार फैलाने में लगा है, लेकिन देश की जनता जाग गयी है। वो इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि पिछले चार सालों में कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगियों की पोल खुल गयी।
पहले जनता ने उन्हें गवर्नेंस में असफलता, फैसले लेने में अक्षमता, भ्रष्टाचार के कारण बाहर का रास्ता दिखाया और जब विपक्ष की भूमिका निभाने का अवसर आया तो वहां भी वे फेल हो गये।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने कभी नहीं मांगे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत: सिसोदिया
मोदी ने कहा देश का दुर्भाग्य है कि मोदी विरोध करते करते, भाजपा विरोध करते करते कुछ विपक्ष के राजनेता आपा खो बैठे और उन्होंने देश की सेना पर सवाल उठाएं हैं।
इस दौरान बीजेपी का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि आज भाजपा करोड़ों समर्पित कार्यकर्ताओं की देशव्यापी पार्टी है। केंद्र के साथ-साथ देशभर के अनेक राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं।