आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर में सेना लगातार आतंकियों के लिए काल बनी हुई है। शनिवार को कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं कानून-व्यवस्था बनाएं रखने के लिए इलाके की ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गयी है।
सेना के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के चौगाम में चले अभियान में पांच आतंकवादी ढेर हो गए। साथ ही मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के अलावा हथियार बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी पर हमले की तैयारी कर रहे हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को UP ATS ने दबोचा
बताया गया है कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान सुबह आतंकियों ने खुद को घिरता देख सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसपर सेना की जवाबी कार्रवाई में आतंकी मारे गए।
बंद की गई ट्रेन व इंटरनेट सेवा
अधिकारी ने कहा कि इस दौरान मुठभेड़ स्थल के समीप झड़पें शुरू हो गई हैं। युवाओं ने सुरक्षाबलों पर पथराव करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कुछ युवक भी घायल हो गए। कानून एवं व्यवस्था की दिक्कतों की आशंकाओं के कारण बारामूला-काजीगुंड के बीच ट्रेन व इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।
पुलिस के अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए इसे पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता बताया है। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी एचएम और लश्कर से संबंधित थे। वो बैंक के दो कर्मचारियों तथा पुलिसकर्मियों की हत्या समेत कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। इसके अलावा वे बैंक चोरी और हथियारों को लूटने की वारदातों में भी शामिल थे।
मारे गए आतंकियों की हुई शिनाख्त-
गुलजार अहमद पद्दार, निवासी पोमबई, कुलगाम।
फैजाल, यमरेक कुलगाम निवासी।
जहिद अहमद मीर, निवासी ओकेय, कुलगाम।
मसरूर भट्ट, निवासी फतेहपुरा, अनंतनाग।
जहरूर रहमान निवासी डीएच पोरा, नूराबाद, कुलगाम।
यह भी पढ़ें- J-K: अनंतनाग में पुलिस पिकेट पर हमला, लश्कर का आतंकी ढेर, सिपाही घायल