आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी सरकार ने गुरुवार को वरिष्ठ आइपीएस अफसरों का ताबदला करने के बाद शुक्रवार को वरिष्ठ आइएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया है। आज नौ आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
सीनियर आइएएस अफसर डॉ. अनीता भटनागर जैन को अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है। उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी पहले संजय अग्रवाल के पास थी, लेकिन उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सचिव कृषि सहकारिता एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी संभालने के लिए कार्यमुक्त किए जाने के बाद से ये पद खाली चल रहा था।
बताते चलें कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले साल ऑक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में मासूमों की मौत के बाद योगी सरकार ने अनीता भटनागर को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद से हटाकर साइडलाइन माने जाने वाली पोस्टिंग महानिदेशक प्रशिक्षण के पद पर तैनात कर दिया था।
इसके अलावा आइएएस अधिकारी नेपाल सिंह रवि को सदस्य राजस्व परिषद से महानिदेशक, प्रशिक्षण, रजनीश गुप्ता को सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद से आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद बनाया गया है।
वहीं निवेदिता शुक्ला वर्मा की जिम्मेदारी को बढ़ाते हुए सरकार ने उन्हें प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग के वर्तमान चार्ज के अलावा प्रमुख सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है। दूसरी ओर आइएएस अधिकारी वी. हेकाली झिमोमी को सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के वर्तमान चार्ज के अलावा प्रबंध निदेशक मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन की भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
जबकि हिमांशु कुमार पास से सरकार ने प्रमुख सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का चार्ज हटाते हुए प्रमुख सचिव, स्टांप एवं पंजीयन विभाग-प्रमुख सचिव, स्टांप एवं पंजीयन विभाग को यथावत रखने के साथ ही प्रमुख सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वहीं नवीन कुमार जीएस को विशेष सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा प्रबंध निदेशक मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन से अब विशेष सचिव, कृषि विभाग बनाया गया है। जबकि अरविंद कुमार सिंह को निदेशक, नेडा एवं विशेष सचिव गैर परंपरागत उर्जा स्रोत के विशेष सचिव से पशुधन विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी मिली है। वहीं अमृता सोनी को विशेष सचिव ऊर्जा विभाग के अलावा निदेशक, गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
यह भी पढ़ें- निगेटिव निकली IAS अनुराग तिवारी की विसरा रिपोर्ट!