आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सिपाही द्वारा विवेक तिवारी की हत्या किए जाने को लेकर अभी विरोधियों का योगी सरकार पर हमला रूका भी नहीं था कि बीती रात ठाकुरगंज कोतवाली से कुछ सौ मीटर की दूरी पर बेखौफ बदमाशों ने सगे भाईयों की हत्या कर विरोधियों को योगी सरकार को घेरने का नया मौका दे दिया। सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड के बाद गुरुवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार को निशाने पर ले लिया है।
क्या पूरी तरह से लाचार हो चुकी है योगी-मोदी सरकार: राजबब्बर
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने दोहरे हत्याकांड पर कहा कि नागरिक सुरक्षा की ऐसी दुर्दशा। एक के एक बाद घटनाएं। राज्य में कानून-व्यवस्था इतनी लचर कि राजधानी तक में लोग महफूज़ नहीं है। उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या योगी-मोदी सरकार पूरी तरह से लाचार हो चुकी है।
घबराइए की आप लखनऊ में हैं: AAP
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने सगे भाईयों की हत्या पर कहा है कि घबराइए कि आप लखनऊ में हैं। आप के लखनऊ उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष केके श्रीवास्तव ने अपने एक बयान में कहा कि विवेक तिवारी हत्याकांड से अभी शहर उबर भी नहीं पाया था, कि यह जघन्य हत्याकांड हो गया, इस घटना ने एक बार फिर योगी सरकार की लचर कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है। केके श्रीवास्तव ने दावा किया कि अगर पुलिस अलर्ट रहती तो दोहरा हत्याकांड नहीं होता।
परिजनों से मिला आप का प्रतिनिधिमंडल
इससे पहले घटना की जानकारी पर आज आप के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने केके श्रीवास्तव के नेतृत्व में अमोद राठौर व रत्नाकर सिंह समेत आप के अन्य नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने व घटनास्थल पर भेजा था।
नहीं संभाल पा रहें UP तो CM दे इस्तीफा: वैभव
वहीं प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश नहीं संभल रहा है, इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
फिर सामने आयीं योगी सरकार की कार्यप्रणाली
इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सूबे की राजधानी समेत प्रदेश भर में अपराध की संगीन वारादातें लगातार हो रहीं हैं। विवेक तिवारी की हत्या के बाद पुलिसकर्मी अनुशासहीनता पर खुले तौर पर उतर गए है, इससे योगी सरकार की विफलता का साफ पता चलता है। साथ ही ठाकुरगंज में सगे भाईयों की हत्या जिस तरह से की गयी है, उससे भी प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली एक बार फिर सामने आ चुकी है।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने भी की मुलाकात
वहीं दूसरी ओर प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के निर्देश पर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया है। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया है कि दुःख की इस घड़ी में कांग्रेस उनके साथ है। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक विनोद चौधरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष नईम सिद्दीकी, प्रदेश प्रवक्ता जीशान हैदर एवं रफत फातिमा, शहर अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला, जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी शामिल रहे।