आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास बुधवार को न्यू फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हादसे पर दुख जताने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी डीजीपी ओपी सिंह से ली। सीएम ने सुबह ही डीजीपी को राहत बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश देते हुए मुआवजे का भी ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री ने रेल दुर्घटना में मृत यात्रियों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
दूसरी ओर मोदी सरकार के आधीन रेल मंत्रालय ने भी मुआवजे की घोषणा की है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयुष गोयल ने सोशल मीडिया के माध्यम से रायबरेली में हुई रेल दुर्घटना में हताहत और घायलों के परिजनो के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
मुआवजे के बारे में बताते हुए रेल मंत्री ने कहा कि मृतकों के परिजनो को पांच लाख, घायलों को एक लाख व मामूली रूप से चोटिल लोगों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो राहत कार्य के लिए रेलवे अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं।
जांच के लिए मौके पर पहुंची एटीएस की टीम
वहीं घटना के विषय में यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने मामले में किसी भी तरह की साजिश से इंकार किया है। उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया यह एक हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन तथ्यों की जांच के लिए एटीएस की एक यूनिट को लखनऊ से घटनास्थल पर पहुंची है।
बता दें कि रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस की इंजन समेत पांच बोगियां बुधवार तड़के पटरी से उतर गईं। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 40 घायल हैं। हादसे के पीछे रेलवे की ओर से बरती गयी लापरवाही की बात सामने आ रही है।
रायबरेली में हुई रेल दुर्घटना में हताहत और घायलों के परिजनो के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। मैं राहत कार्य के लिए रेलवे अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में हूँ। मृतकों के परिजनो को 5 लाख, घायलों को 1 लाख व मामूली रूप से चोटिल लोगों को 50 हज़ार रु की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
— Piyush Goyal (मोदी का परिवार) (@PiyushGoyal) October 10, 2018
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने रायबरेली की रेल दुर्घटना में मृत यात्रियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 10, 2018