आरयू वेब टीम।
बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों से देह व्यापार और उनका शोषण किए जाने वाले कांड के मामले में फरार चल रही मधु कुमारी ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया है। बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु कुमारी ने आज अचानक मुजफ्फरपुर के सीबीआइ कार्यालय पहुंच खुद को बेकसूर बताया है। उसने ये भी दावा किया है कि वो जांच में सीबीआइ की सहायता करेगी। इस दौरान मधु के साथ वकीलों की फौज भी मौजूद रही।
वहीं, सीबीआइ ने मधु को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद मुजफ्फरपुर कोर्ट में सरेंडर कराया। वहीं इससे पहले सीबीआइ के समक्ष मधु ने ये भी दावा किया कि वह ब्रजेश के पास बतौर कर्मचारी कार्यरत थी। इससे ज्यादा ब्रजेश और उसके बीच कोई संबंध नहीं है।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, राहुल ने भी साधा निशाना
बताते चलें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के खुलासे के बाद से मधु फरार चल रही थी। मधु की तलाश में सीबीआइ और स्थानीय पुलिस की छापेमारी जारी थी, लेकिन फिर भी उसका सुराग नहीं लग पा रहा था।
कहा जाता है कि मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर की राजदार और चिल्ड्रेन होम की कर्ताधर्ता मधु ही थी। महिला थाने की केस डायरी में उसका जिक्र किया गया है।
चिल्ड्रेन होम में रहने वाली लड़कियों ने भी मधु नाम की महिला का जिक्र किया है, जो अक्सर चिल्ड्रेन होम के कामकाज का जायजा लेने के लिए वहां मौजूद रहती थी। मधु के सामने आने के बाद ब्रजेश ठाकुर के गुनाहों की फेहरिस्त और लंबी हो सकती है। हालांकि कुछ जानकार इसे मधु द्वारा कानून से बचने का स्टंट भी बता रहे हैं।