अंतिम आंसर की

आरयू वेब टीम। 

काफी इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2018) की आंसर की आखिरकार गुरुवार को जारी कर दी गयी है। हालांकि पहले ये मंगलवार और फिर बुधवार की दोपहर के बाद शाम तक अधिकारी जारी करने का दावा करते रहें, लेकिन तैयारी के आभाव और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते ऐसा नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें- UPTET 2018: वाराणसी में भी पकड़े गए प्रश्‍न पत्र बेचने वाले गैंग के दो सदस्‍य, WhatsApp से कक्ष निरीक्षक को भी भेजे थे उत्‍तर

जिसके चलते लाखों परीक्षार्थियों को घंटों इंटरनेट पर मंगलवार के बाद बुधवार को भी उत्‍तर माला का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लेकर सोशल मीडिया पर जोक्‍स भी बनने लगे थे, लेकिन अब इन सबके बाद परीक्षार्थी शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर यूपीटीईटी 2018 आंसर की देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्‍यक्ष ने B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात

ऐसे चेक करें आंसर की-

सबसे पहले शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर दिए लिंक ‘प्राथमिक और उच्च प्राथमिक यूपीटीईटी 2018 उत्तर कुंजी’ पर क्लिक करें।

फिर अपनी आवश्यकता के अनुसार यूपीटीईटी 2018 उत्तर कुंजी पर क्लिक करें।

दिए गए निर्देश के अनुसार उत्तर कुंजी जांचें और इसे डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें- यूपी में फिर दी शिक्षामित्र ने जान, सुसाइड नोट में शिक्षा विभाग को बताया मौत का जिम्‍मेदार, अधिकारियों पर लगाए संगीन आरोप

इसके बाद यूपीटीईटी 2018 के लिंक पर क्लिक करें, फिर यूपीटीईटी आंसर की पर क्लिक करें और अंत में आंसर की को डाउनलोड कर देख सकते हैं।


या फिर प्राथमिक स्तर उत्तरमाला को सीधे देखने के लिए यहां क्लिक करें- http://upbasiceduboard.gov.in/TETMANUAl/UPTET_PRI_2018AnswerKey.pdf


अगर उच्च प्राथमिक स्तर उत्तरमाला को देखना हो तो यहां क्लिक करें- http://upbasiceduboard.gov.in/TETMANUAl/UPTET_UPRI_2018AnswerKey.pdf


बताते चलें कि पहले आंसर की जारी होने की डेट 20 नवंबर तय की गयी थी, लेकिन बाद में इसे एक दिन बढ़ा दिया गया था। वहीं जारी टाइम टेबल के अनुसार उत्तरमाला पर 23 नवंबर की शाम छह बजे तक ऑनलाइन आपत्ति ली जाएंगी। आंसर की पर कोई आपत्ति होने पर अभ्‍यर्थी उसे ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें साक्ष्‍य के साथ uptethelpline@gmail.com पर मेल करना होगा। मेल के अलावा किसी भी माध्‍यम से आपत्ति नहीं दर्ज की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें- UPTET: परीक्षा के दौरान पकड़े गए सॉल्‍वर गैंग के छह सदस्‍य, इन जिलों में सामने आई भारी गड़बड़ी

वहीं प्राप्‍त आपत्ति के लिए विषय विशेषज्ञों की समिति गठित की जाएगी, जो 29 नवंबर तक उसका निराकरण करेगी। उसके बाद संशोधित उत्तरमाला 30 नवंबर को अभ्‍यर्थियों के लिए वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन कर रहें B.ed TET के अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज, गर्भवती समेत दर्जनों घायल, दो गिरफ्तार

इसके अलावा विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट को समाहित करते हुए संशोधित उत्तरमाला के आधार पर परिणाम आठ दिसंबर को जारी किया जाएगा, जबकि महीने भर के अंदर ही प्रमाण पत्र देने की बात भी कही गयी है।

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों से बोले, डिप्‍टी सीएम शिक्षामित्रों का किया निपटारा अब आपकी बारी

गौरतलब है कि बीते रविवार को यूपी टीईटी 2018 की संपन्न हुई परीक्षा के लिए  17,83,716 अभ्यर्थियों ने रजिस्‍ट्रेशन करवाया था। इनमें से करीब 95 प्रतिशत अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

यह भी पढ़ें- लाख रुपए में UPTET 2018 का प्रश्‍न पत्र बेचते हुए STF ने युवक को दबोचा, पेपर लीक की आशंका