आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने गठबंधन को लेकर बुधवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को किसी भी कीमत पर हराना है, इसके लिए वह किसी भी सेक्युलर पार्टी से गठबंधन के लिए तैयार हैं। सिर्फ इतनी ही शर्त है कि उनकी पार्टी को सम्मानजनक सीटें दी जाएं।
ये बातें शिवपाल यादव ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया सहित अपने कई समर्थकों और सपा पदाधिकारियों को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद कही। शिवपाल ने कहा कि शिवकुमार बेरिया के आने से प्रसपा मजबूत होगी। उधर बेरिया के अलावा कांग्रेस के नेता हर्षवर्धन पांडे ने भी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया।
कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर शिवपाल ने साफ किया कि उनकी पार्टी बीजेपी को छोड़ सभी सेक्युलर पार्टियों के साथ समझौते को तैयार है। हम सेक्युलर पार्टियों से गठबंधन चाहते हैं, बशर्ते हमें सम्मानजनक सीटें मिलें। उन्होने आगे कहा कि अगर सेक्युलर पार्टियां हमसे संपर्क करती हैं तो हम गठबंधन के बारे में विचार करेंगे, क्योंकि हमें बीजेपी को किसी भी कीमत पर हराना है। शिवपाल ने यह भी कहा कि हम मुलायम सिंह यादव के लिए वह एक सीट छोड़ेंगे, बाकी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं सपा के साथ गठबंधन पर शिवपाल सिंह यादव ने सपा पर अपमान करने का आरोप लगाया।
आर्थिक आधार पर सवर्णों को आरक्षण के कदम पर सहमति जताते हुए प्रसपा मुखिया ने कहा कि हमें खुशी है कि हमारी मांग मान ली गई है, लेकिन इसके अलावा कई अन्य वादे हैं, जिन्हें मोदी जी ने पूरा नहीं किए है। उन्होंने कहा कि ये आरक्षण पहले नरसिंह राव ने भी पेश किया था, लेकिन वह कोर्ट में खारिज हो गया था। वहीं शिवपाल यादव ने ये भी आज कहा कि उन्हें बीजेपी के वादों पर भरोसा नहीं है।