आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सोमवार को लंदन में एक हैकर द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) को हैक कर भाजपा के जीतने के दावों के बाद अब एक बार फिर जहां ईवीएम सवालों के घेरे में आ गयी है। वहीं भाजपा के विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला करते हुए ईवीएम का विरोध तेेेज कर दिया है। मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि साइबर विशेषज्ञ द्वारा लंदन में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दावा करना कि 2014 के लोकसभा चुनाव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों के पिछले विधानसभा चुनावों में ईवीएम द्वारा जबर्दस्त धांधली की गई थी, ईवीएम धांधली पर जारी विवाद को और भी ज्यादा गहरा षडयंत्रकारी बनाता है।
यह भी पढ़ें- मतदान के दौरान EVM में आयी गड़बड़ी, कांग्रेस ने उठाए सवाल, कार्रवाई की मांग
आज अपने एक बयान में मायावती ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश के लोकतंत्र के व्यापक हित में ईवीएम विवाद पर तत्काल समुचित ध्यान देने की सख्त जरूरत है, जिससे कि ‘वोट हमारा राज तुम्हारा, नहीं चलेगा’ की भारी आशंका का समय पर संतोषजनक समाधान हो सके।
यह भी पढ़ें- EVM: बसपा की याचिका पर SC ने चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस
वहीं बसपा सुप्रीमो ने तर्क देते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव करने के लिए मतपत्रों के मतों के सत्यापन की बेहतर व्यवस्था संभव है, जबकि ईवीएम के सत्यापन की ऐसी कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है। इसलिए ईवीएम संबंधी ताजा विवाद का संज्ञान लेने के साथ-साथ देश में अगला लोकसभा आमचुनाव मतपत्रों से ही कराये जाने की भारत निर्वाचन आयोग से एक बार फिर वो मांग करती हैं। क्योंकि ताजा मामला बीजेपी को सीधे तौर पर कठघरे में खड़ा करता है, लेकिन मोदी सरकार से इस संबंध में केवल बयानबाजी व जुमलेबाजी के अलावा उनके अहंकारी रवैयों को देखते हुये किसी सार्थक पहल कराने की उम्मीद नहीं की जा सकती। इसलिए इस संबंध में चुनाव आयोग की भूमिका काफी खास हो जाती है।
यह भी पढ़ें- EVM को लेकर चुनाव आयोग के बाहर AAP का प्रदर्शन
बसपा सुप्रीमो ने मोदी सरकार को निशाने पर लेने के साथ ही हैकर के दावों का जिक्र करते हुए मीडिया से ये भी कहा कि बसपा ने सबसे पहले ईवीएम के जरिये वोट की लूट तथा बीजेपी द्वारा लोकतंत्र की हत्या का मामला देश के सामने उजागर करने के साथ ही इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में भी अर्जी दाखिल की थी।
यह भी पढ़ें- चिप से इंटरनेट कनेक्शन बिना पेट्रोल चोरी, तो EVM में भी हो सकता है मुमकिन: अखिलेश
बार-बार लूटा जा रहा है वोट
मायावती ने आगे कहा कि वास्तव में ईवीएम के जरिये चुनावी धांधली पर देश की जनता इतनी ज्यादा आशंकित व भयभीत हो गई है कि उसे अब लगने लगा है कि उसका अपना वोट अब उसका अपना नहीं रहा है, बल्कि काफी संगठित तौर पर बार-बार लूटा जा रहा है। मायावती आरोप लगाते हुए बोलीं कि इसी के दम पर आज भाजपा केंद्र में ही नहीं बल्कि देश के ज्यादातर राज्यों में सत्ता में आ गई है।