आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। अयोध्या में चल रहे विवाद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। योगी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट अगर मामले को लेकर जल्दी फैसला नहीं सुना सकता है तो ये मामला उन्हें सौंप दे, वो 24 घंटें में इसका निपटारा कर देंगे। 25 घंटे का वक्त भी नहीं लगाएंगे।
यह भी पढ़ें- अयोध्या मामले में सुनवाई के लिए नई बेंच गठित, CJI ने दो नए जजों को बेंच में किया शामिल
योगी शनिवार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे। सीएम अयोध्या विवाद पर बोले कि टाइटल विवाद पर अनावश्यक रूप से जोर देकर अयोध्या मामले में देर की जा रही है। हम सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हैं कि वह जल्द से जल्द हमें न्याय दे। अदालत के फैसले से करोड़ों लोगों को संतोष मिले, यह स्थान जनता की आस्था का प्रतीक बने। उन्होंने कहा कि इस मामले में अनावश्यक देरी से लोगों का भरोसा इन संस्थाओं से उठ जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर पर जनता के सब्र का बांध कभी भी टूट सकता है।
कांग्रेस ने फिर साबित कर दिया परिवार ही है पार्टी
वहीं कार्यक्रम के दौरान विरोधियों को निशाने पर लेते हुए योगी ने यह भी दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को 2014 से भी अधिक सीटें मिलेंगी। सपा-बसपा गठबंधन पर योगी बोले कि अगर वह जाति आधारित लड़ाई को निचले स्तर पर भी ले जाते हैं तो भी मुकाबला 70-30 का ही होगा। 70 प्रतिशत मतदाता भाजपा के ही साथ हैं, जबकि बाकी 30 फीसद वोटों के लिए गठबंधन बना है। उन्होंने प्रियंका गांधी के राजनीति में आने पर कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनके लिए परिवार ही पार्टी है। वह परिवार के परे देख ही नहीं सकते।