आरयू संवाददाता,
प्रयागराज। प्रदेश की योगी सरकार ने आज पहली बार सूबे की राजधानी लखनऊ के बाहर प्रयागराज में कैबिनेट की मीटिंग की है। कैबिनेट की इस बैठक के बाद मंगलवार को मीडिया से बात कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसमें लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केबिनेट प्रयागराज में हुई है इसलिए इसका मुख्य बिन्दु प्रयागराज ही है, हालांकि सीएम के ये कहने से पहले तक कयास लगाया जा रहा था कि राम मंदिर को लेकर आज किसी बड़े फैसले पर योगी की कैबिनेट मुहर लगा सकती है।
वहीं सीएम ने फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्रयागराज से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस वे प्रस्तावित किया गया है। यह एक्सप्रेस वे फोर लेन होगा। मेरठ से अमरोहा, बदायूं से प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे बनेगा। इस पर 36 हजार करोड़ खर्च होगा। छह सौ किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे के लिए सरकार को 6556 हेक्टयर जमीन की जरूरत होगी। यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे होगा।
कुष्ठ रोगियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने के फैसले पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई है, इससे यूपी के 3791 कुष्ठ रोगियों को लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें- गो कल्याण सेस सहित योगी की कैबिनेट में इन पांच फैसलों को मिली मंजूरी
सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रयागराज से चित्रकूट के बीच पहाड़ी में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा और रामायण शोध संस्थान बनाने का फैसला लिया गया है। यहां पर वाल्मिकी की प्रतिमा भी लगेगी।
इसके साथ ही यहां महर्षि प्रयागराज आश्रम का सुंदरीकरण होगा। यहां के श्रृंगवेरपुरम के सौंदर्यीकरण का फैसला किया गया है। इसकी कार्य योजना बनेगी। भगवान राम के साथ मिलन के रूप में निषादराज की मूर्ति और पार्क बनाया जाएगा।
साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के गोरखपुर लिंक को भी कैबिनेट ने सहमति दी है। 91 किलोमीटर के इस के लिंक पर 5555 करोड़ की लागत आएगी। कैबिनेट में आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को भी मंजूरी मिल गयी है। ये 296 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे है। इसके निर्माण पर 8664 करोड़ खर्च होंगे। इसके साथ 3641 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद नहीं, अब कहिए प्रयागराज संग्रहालय, राज्यपाल ने दी मंजूरी
इसके अलावा आज योगी की कैबिनेट ने सजिर्कल स्ट्राइक पर बनी उरी फिल्म पर स्टेट जीएसटी से मुक्त करने का फैसला किया गया है। सीएम ने कहा कि इससे प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवा इस फिल्म को देख सकेंगे और उनमें देश के प्रति जज्बा और अपनी जिम्मेदारी समझने का बोध आएगा।
वही किसनों की बात करते हुए सीएम ने कहा कि किसान ही मंडी समिति का सभा पति और उप सभापति बनेगा।
सीएम ने एसजीपीजीआई के चिकित्सकों को विशेष सुविधा देते हुए कहा कि एम्स के चिकित्सको के समान इन्हें भी अब सुविधा दी जाएगी
…लेकिन गंदगी देखकर यहां आचमन तक करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए
इस दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य कुंभ कराने के लिए आभार जताया। साथ ही उन्होंने पिछली अखिलेश सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पिछली बार मॉरीशिश के प्रधानमंत्री आस्था के साथ यहां आए और संगम तट भी गए, लेकिन गंदगी देखकर यहां आचमन तक करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए थे, लेकिन छह साल बाद इस बार प्रधानमंत्री ने संगम में डुबकी भी लगाई है। प्रेसवार्ता के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, डॉ. दिनेश शर्मा समेत अन्य मंत्री व अधिकारी मौजूद रहें।