शिक्षकों की मांग को लेकर कांग्रेस का योगी सरकार पर हमला, कहा सत्‍ता से बाहर रहकर करते थे प्रदर्शन, अब वादाखिलाफी

कांग्रेस

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गुरुवार को कांग्रेस ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोलकर शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश की सत्‍ता से बाहर रहकर भाजपा के जो नेता, सांसद शिक्षकों के लिए प्रदर्शन करते थे, वहीं अब शिक्षकों व अन्‍य कर्मचारियों के वोटों के दम पर प्रदेश की सत्‍ता हासिल करने के बाद उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते शिक्षण व्‍यवस्‍था व अन्‍य काम काफी प्रभावित हो रहे हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से जिम्‍मेदार है।

यह भी पढ़ें- गायब रहने वाले अधिकारी, अध्‍यापक-शिक्षामित्रों की लिस्‍ट बनाने व बिना मान्‍यता विद्यालयों को बंद कराने समेत प्रभात कुमार ने दिए ये निर्देश

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्‍ता रफत फातिमा ने आज अपने एक बयान में मीडिया से कहा कि यूपी के शिक्षक और अन्‍य कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सूबे की राजधानी लखनऊ व अन्‍य जगाहों पर प्रदर्शन कर अपनी मांग उठा रहें हैं, लेकिन इनके ही वोटों के दम पर सत्‍ता हासिल करने वाली योगी सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा घेरने जा रहे शिक्षकों को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, एक की मौत, कई घायल

प्रदेश प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि वर्तमान सरकार के लोग जब विपक्ष में थे तो मुख्यमंत्री, गृह मंत्री सहित भाजपा के  अनेक सांसद और विधायकों द्वारा पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए लगातार आवाज उठाते थे, भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने इसके लिए यूपी के राज्‍यपाल को पत्र भी लिखा था।

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों से बोले, डिप्‍टी सीएम शिक्षामित्रों का किया निपटारा अब आपकी बारी

आरोप लगाते हुए रफत फातिमा ने आगे कहा कि इतना ही नहीं प्रदेश की सत्ता में आने के बाद भाजपा ने शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों को आश्‍वासन भी दिया था कि जल्‍द ही वह पुरानी पेंशन की बहाली के संबंध में कदम उठायेंगे, लेकिन अब योगी सरकार वादाखिलाफी पर उतर आयी है।

यह भी पढ़ें- वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्‍यक्ष ने B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात

प्रदेश प्रवक्‍ता ने हमला जारी रखते हुए कहा कि सरकर के इस रवैय्ये की वजह से न सिर्फ शिक्षकों और कर्मचारियों को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है, बल्कि इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इन हालात को देखते हुए कांग्रेस योगी सरकार से मांग करती है कि वो यथाशीघ्र पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में निर्णय लेकर परेशान लाखों शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्‍या का समाधान करे। जिससे कि विद्यालयों में शिक्षण कार्य का प्रभावित होना रूक जाए।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के खिलाफ फूटा गुस्‍सा तो तिरंगा लेकर राजधानी में उमड़ पड़ा शिक्षामित्रों का सैलाब, एक ही मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी