आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के रत्नीपोरा इलाके में मंगलवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी को मार गिराया, जबकि मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी शहीद हो गए है। मरने वाले आतंकी में एक की पहचान अल बद्र का कमांडर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- J-K: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मार गिराए पांच आतंकी, चार जवान घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद 50 राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ की 183/182 बटालियन और पुलवामा की एसओजी टीम ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिससे खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी को मार गिराया, जबकि तीन सैनिक भी गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों तुरंत सेना के 92 बेस अस्पताल, बादामीबाग श्रीनगर ले जाया गया, जहां उनमें से दो ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- J-K: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया आतंकी, रोकी गई इंटरनेट सेवाएं
मृतक सैनिकों की पहचान 50 आरआर के कमांडो बलजीत सिंह और 10 पैरा के नाइक सईद के रूप में की गई है। घायल की पहचान हवलदार चंदर पाल के रूप में हुई है। वहीं मारे गए आतंकियों की पहचान अल बद्र के कमांडर अरजमद गुलजार तथा काकापोरा के समीर के रूप में की गई है। सुरक्षाबलों ने हथियार के साथ उनके शव घटनास्थल से बरामद किए है। वहीं एतिहातन इलाके में मोबाइल और इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है।