आरयू वेब टीम। देशभर के लोगों के बेसब्री से इंतजार के बाद आखिरकार शुक्रवार की रात भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान आखिरकार भारत की सरजमीं पर पहुंच ही गए।
लागातार देर करने के बाद आज रात करीब सवा नौ बजे पाकिस्तान ने उन्हें भारत के सुपुर्द कर दिया। अभिनंदन इस्लामाबाद से लाहौर होते हुए अटारी वाघा बार्डर पर पहुंचे हैं। जहां सुबह से ही ढोल नगाड़े व तिरंगे के साथ जमा भीड़ ने उनका जोशीले नारों के साथ स्वागत किया। वहीं करीब 60 घंटा पाक में रहने के बाद अभिनंदन की वापसी से देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिसका असर सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें- पाक PM का ऐलान वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को कल करेंगे भारत के हवाले
इससे पहले जांबाज विंग कमांडर को रिसीव करने के लिए सेना व अन्य दूसरे अधिकारी वाघा बॉर्डर पर पहुंचे थे। जहां सेना की चार गाड़ियां भी वाघा बॉर्डर पर पहुंची। विंग कमांडर को पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर पर भारतीय उच्चायुक्त को सौंपा। इस मौके पर वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनके माता-पिता वाघा बॉर्डर पर मौजूद रहे।
अभिनंदन को अब पहले अमृतसर ले जाया जाएगा और फिर वहां से वायुसेना के विमान से दिल्ली पहुंचें। पड़ोसी देश से भारत लौटने पर सुरक्षा की दृष्टि व वायुसेना के नियमों के मुताबिक़ सबसे पहले उनका पूरा मेडिकल चेकअप किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय ने कहा, पाक का फाइटर प्लेन मार गिराया, हमारा MiG 21 क्रैश, पायलट लापता
वहीं अभिनंदन के भारत लौटने के पर एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा, “हमें खुशी है कि विंग कमांडर को हमें सौंप दिया गया है। पूरी प्रकिया वायु सेना के ऑपरेटिव्स के अनुसार की गई। उन्हें डिटेल मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जाएगा, क्योंकि वह विमान से गिरे थे और फिर काफी तनाव के क्षण से भी वो गुजरें हैं।
Welcome back Wg Cdr V Abhinandan.
We are proud of you. Jai Hind!!!#WelcomeHomeAbhinandan pic.twitter.com/aZ4SHhfech— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 1, 2019