पाक PM का ऐलान वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को कल करेंगे भारत के हवाले

करतारपुर कॉरिडोर
पाक पीएम इमरान खान। (फाइल फोटो।)

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

भारत औऱ पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा ऐलान किया है। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान किया है कि पाकिस्तान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को कल भारत को वापस करेगा।

यह भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय ने कहा, पाक का फाइटर प्लेन मार गिराया, हमारा MiG 21 क्रैश, पायलट लापता

बड़ी बात यह है कि इमरान खान ने यह ऐलान पाकिस्तान की संसद में करते हुए कहा कि ”शांति का संकेत देते हुए हम भारतीय विंग कमांडर अभिनंदर को कल रिहा कर देंगे।” इमरान खान के इस बयान के बाद वहां मौजूद सांसदों ने तालियां भी बजाई। बताया जा रहा है कि अभिनंदन को कल वाघा बार्डर के रास्ते भारत लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- पुलवामा हमला: बोले पाक के PM, भारत दे सुबूत मैं गारंटी देता हूं, लूंगा एक्‍शन

यहां बताते चलें कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के अगले दिन यानी कल पाकिस्तानी विमानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक पाक विमान को गिरा दिया। इस संघर्ष में भारतीय वायुसेना का भी एक मिग-21 क्रैश हुआ है और वायुसेना के पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें- कुलभूषण जाधव मामला: ICJ में भारत ने गिनाई पाक की गलतियां, कहा नहीं कर पाए न्‍यूनतम मानकों को भी पूरा