आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर कई दिनों की चुप्पी के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से इंकार करते हुए कहा कि बिना किसी सुबूत के पाकिस्तान को क्यों जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। पाक पीएम ने कहा कि आप सुबूत देंगे तो गारंटी देता हूं कि मैं एक्शन लूंगा।
वहीं इमरान खान ने घटना को लेकर आगे कहा कि आखिर इस घटना से पाकिस्तान को क्या फायदा है। जब पाकिस्तान स्थिरता की ओर जा रहा है। इस दौरान उन्होंने पूर्व में हुए युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि युद्ध के कारण हजारों पाकिस्तानी मारे गए हैं फिर ऐसी घटना से पाकिस्तान को क्या फायदा है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी
पाक पीएम ने आगे कहा कि हमारी जमीन से किसी ने वहां जाकर हमला नहीं किया। फिर भी किसी किस्म की आप तहकीकात करना चाहें तो हम तैयार हैं। पाकिस्तान की संलिप्तता का आप सुबूत देंगे तो गारंटी देता हूं कि मैं एक्शन लूंगा। साथ ही यह भी दावा किया दी कि अगर हम पर हमला हुआ तो पाकिस्तान भी जवाब देगा।
ये है नया पाकिस्तान
इमरान खान ने आगे कहा कि हम आतंक पर बात करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान को इससे क्या फायदा है? पाकिस्तान क्यों करेगा ऐसा जब पाकिस्तान स्थिरता की तरफ जा रहा है? हमारे यहां दहशतगर्दी नीचे जा रही है। यह नया पाकिस्तान है। उन्होंने आगे कहा कि आपको अतीत में ही फंसे रहना है और कश्मीर के लिए पाक को जिम्मेदार ठहरा दें। कश्मीर पर हम बातचीत के लिए तैयार हैं। अगर कोई पाकिस्तान की जमीन का गलत इस्तेमाल कर रहा है तो ये हमारे हितों के खिलाफ है।’
दहशतगर्दी से सबसे ज्यादा नुकसान पाक को
उन्होंने कहा, ‘जब भी हम भारत से बातचीत की बात करते हैं, भारत कहता है पहले दहशतगर्दी पर बात हो। पाक को सबसे ज्यादा दहशतगर्दी से नुकसान हुआ है। 70 हजार पाकिस्तानी इसकी वजह से मारे गए हैं। हमारा 100 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है। बातचीत से मसला हल होगा। आर्मी के जरिए कश्मीर समस्या का समाधान करने से आज तक अगर इसका समाधान नहीं हुआ तो क्या आगे हो जाएगा? क्या इस पर बात नहीं होनी चाहिए?’
आपका चुनावी साल है, इससे आपको मिलेगा फायदा
इस दौरान इमरान ने कहा कि ‘हम सुन रहे हैं कि बहुत से मीडिया वाले, नेता कह रहे हैं कि पाक को सबक सीखाना चाहिए। आपका चुनावी साल है, इससे आपको फायदा मिलेगा अगर पाक को सबक सिखाया जाए। अगर पाकिस्तान पर हमला हुआ तो पाकिस्तान जवाब देने की सोचेगा नहीं, बल्कि जवाब देगा। जंग शुरू करना तो इंसान के हाथ में है लेकिन जंग खत्म करना इंसान के हाथ में नहीं है।’
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: बडगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए लश्कर कमांडर अबु माज समेत दो आतंकी
बता दें कि कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। इस हमले के बाद भारत और पाक के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि दोनों ने अपने-अपने उच्चायुक्तों को वापस बुला लिया है।
यह भी पढ़ें- पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर सहित पांच जवान शहीद, मास्टरमाइंड समेत जैश के तीन आतंकी भी मारे गए
भारत के साथ बढ़े ‘तनाव को कम’ करने के लिए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है। पाक विदेश मंत्रालय ने बताया कि देश के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को सोमवार को पत्र भेजकर दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में उनकी मदद मांगी।