आरयू ब्यूरो, लखनऊ/लखीमपुर। होली के मौके पर जब देशभर में जश्न मनाया जा रहा था, उसी बीच लखीमपुर खीरी में बदमाशों ने भाजपा विधायक को गोली मारी दी। घटना के समय लखीमपुर सदर से विधायक योगेश वर्मा लोगों के साथ होली की खुशियां मना रहे थे। गोली मारने के बाद बदमाश कार से भाग निकले।
वहीं विधायकों को समर्थकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। दूसरी ओर सत्ताधारी दल के विधायक को गोली मारे जाने की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में डीएम व एसएसपी ने अस्पताल व मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन और लोगों से पूछताछ की।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में लोगों ने घटना के पीछे खनन माफिया का हाथ होने का संदेह जताया है। हालांकि पुलिस अभी विधायक से बयान लेने के बाद ही पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट करने की बात कह रही है। दूसरी ओर घटना के पीछे विधायक के गनर की लापरवाही सामने आने पर उसे सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या में प्रधान पुत्र की गोली मारकर हत्या, भाजपा विधायक और पुलिस पर लगा आरोप
बताया जा रहा है कि सदर विधायक योगेश वर्मा क्षेत्र में रंग खेलने के बाद दोपहर में भाजपा कार्यालय लौट रहे थे। इसी बीच गुरु नानक इंटर कॉलेज की पुलिया के पास विधायक अपनी गाड़ी से उतरकर लोगों से मुलाकात करने लगे, तभी बदमाशों ने उन पर फायर कर दिया। गोली विधायक के दाहिने पैर में जा लगी। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाश कार से भाग निकले।
गोली लगने से जमीन पर गिरकर कराह रहे विधायक को देख वहां अफरा-तफरी मच गयी। समर्थकों ने तत्काल उन्हें तुलसी मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के लिए उन्हें भर्ती कर लिया गया। डॉक्टरों के अनुसार पैर में गोली लगने की वजह से उनकी हालत खतरे से बाहर है। घटना से विधायक के समर्थकों में रोष व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर से दुधवा के बीच बनेगी सड़क, योगी की कैबिनेट में इन तीन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
वहीं सूचना मिलने पर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक पूनम व अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ और छानबीन की। बाद में लखनऊ रेंज के आइजी एसके भगत भी मामले की जानकारी होने पर लखीमपुर पहुंचे थे।
एसपी पूनम ने मीडिया को बताया कि किसी पिंकी सक्सेना नाम के युवक का नाम सामने आया है, जिसकी तलाश में टीमों को रवाना कर दी गयी है। साथ ही गनर को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- IAS अनुराग केस: भाई ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर उठाएं ये सवाल, कहा की गयी है हत्या, न्याय के लिए जाएंगे सुप्रीम कोर्ट तक
लखीमपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि विधायक योगेश वर्मा से कुछ लोगों से मुलाकात के दौरान उनकी बहस हो गई। उन्हीं लोगों में से एक ने उन्हें गोली मार दी। अस्पताल में भर्ती विधायक अभी सदमे में हैं। उनके ठीक होने पर बयान लिया जाएगा।