आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पारा के हंसखेड़ा स्थित एक स्कूल के समीप खाली प्लॉट पर रविवार को एक महिला का धड़ बोरी में मिलने सेे सनसनी फैल गयी। प्लास्टिक की बोरी में धड़ रखने से पहले उसे दरी में लपेटा गया था कि जिससे कि खून बोरी के बाहर न निकल सके। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पारा पुलिस ने धड़ को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। दूसरी ओर एसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत समेत क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक और डॉग स्कावॉएड की टीम के अलावा कल से घटना के खुलासे में लगाए गए सीओ, इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।
बताते चलें कि इससे पहले बीते शनिवार को घटनास्थल से करीब छह किलोमीटर दूर कृष्णानगर इलाके में हत्या के बाद महिला का एक बैग में चारों हाथ-पैर व सिर मिला था। दोनों घटनाओं में समानताओं को देखते हुए माना जा रहा है कि आज जिस महिला का धड़ मिला है, कल उसी महिला का कृष्णानगर में शव का बाकी हिस्सा मिला था।
अंदाजा ये भी लगाया जा रहा है कि कृष्णानगर या पारा के आसपास रहने वाले हत्यारे ने शुक्रवार को ही महिला की किसी घर में हत्या कर दी होगी और फिर शव को एक साथ ठिकाने लगाने पर पकड़े जाने के डर से उसने उसे कई टुकड़ों में काट दिया होगा और फिर मौका देखकर हत्यारे ने एक बैग में महिला का हाथ-पैर व सिर रखकर शुक्रवार की देर रात कृष्णानगर और फिर शनिवार की रात बोरी में धड़ रखकर पारा इलाके में फेका होगा। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर ये भी अंदाजा लगया जा रहा है कि हत्यारे ने अकेले ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया होगा। वहीं आज घटनास्थल पर किसी वाहन के टायर के निशान नहीं मिलने पर ये भी कयास लगाया जा रहा है कि धड़ को पैदल ही लेकर हत्यारा प्लॉट पर पहुंचा होगा।
हालांकि इन सब आंकलन के बीच पुलिस हत्यारे के पकड़े जाने या फिर कल और आज मिले महिला के शव के टुकड़ों की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से ये बताने की बात कह रही है कि दोनों जगाहों पर मिले टुकड़े एक ही महिला के थे या फिर दो महिलाओं की हत्या हुई है।
घटना के खुलासे और हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पुलिस की तैयारी को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सीओ क्राइम और सीओ कृष्णानगर के अलावा डीसीआरबी प्रभारी के नेतृत्व में तीन टीमें लगाई गयीं हैं। जो रविवार शाम तक 50 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल चुकीं हैं। टीमों के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी एसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत को दी गयी है।
एसएसपी ने बताया कि वहीं डीसीआरबी प्रभारी के नेतृत्व में लखनऊ जोन के सभी जिलों में दर्ज महिलाओं की गुमशुदगी व अपहरण के मुकदमों के बारे में पड़ताल कर महिला की पहचान किए जाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही बीट के सौ सिपाही भी विभिन्न इलाकों में घूमकर महिला की पहचान कराने की कोशिश कर रहें हैं।
फॉरेंसिक जांच के साथ ही होगा डीएनए टेस्ट
एसएसपी ने कहा कि इसके अलावा शवों के टुकड़े एक ही महिला के थे या नहीं इसके लिए भी फॉरेंसिक टीम को हाथ, पैर, सिर व घड़ का बारीकी से मिलान करने के लिए लगाया गया है। साथ ही आज और कल मिले शव के टुकड़ों के मिलान के लिए डीएनए टेस्ट भी कराया जा रहा है।
पुलिस की सक्रियता पर भी उठ रहें सवाल
वहीं निर्मम हत्या के बाद शनिवार की सुबह कृष्णानगर में महिला का हाथ-पैर व सिर मिलने के बाद भी पुलिस ने रात्रि गश्त में सक्रियता नहीं दिखाई। कहा जा रहा है कि यही वजह है कि परसों रात के बाद कल रात भी हत्यारा आराम से महिला के धड़ को कृष्णानगर के घटनास्थल से करीब छह किलोमीटर दूर पारा में फेंककर फरार होने में कामयाब हो गया। राजधानी पुलिस की ऐसी लापरवाही उस समय सामने आई है, जब शनिवार को धड़ का हिस्सा नहीं मिलने पर आशंका जताई जा रही थी कि हत्यारा उसे भी ठिकाने लगाने के लिए रात के अंधेरे में एक बार फिर राजधानी की सड़कों पर शव के बचे हिस्से की गठरी लेकर निकल सकता है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी राजधानी पुलिस मुस्तैदी के दावे कर रही थी, लेकिन आज धड़ मिलने सारे दावों की हकीकत भी सामने आ गयी।
जिस महिला की समझ रही थी पुलिस लाश, वो जिंदा मिली आज
वहीं शनिवार को मिली एक फोटो के आधार पर पुलिस जिस महिला की लाश होने की उम्मीद जता रही थी। आज पुलिस को वो जिंदा मिल गयी है। अब पुलिस फिर से शव की पहचान कराने में जुट गयी है।
शनिवार का घटनाक्रम जानने के लिए यहां क्लि करें- हत्या के बाद कृष्णानगर में बैग में मिली महिला की टुकड़ों में लाश, सहमें लोग
एसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि प्रथम दृष्टतया लग रहा है कि आज और कल मिले बॉडी के टुकड़े एक ही महिला के हैं। साथ ही हत्या और लाश ठिकाने लगाने के पीछे भी महिला के ही किसी परिजन का हाथ होने की भी आशंका है, लेकिन इन सारी बातों पर पुलिस अपने स्तर से काम कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।