भाजपा में शामिल हुए भोजपुरी फिल्म स्टार ‘निरहुआ’, CM योगी से भी मिले

निरहुआ
योगी के साथ भोजपुरी फिल्म स्टार 'निरहुआ साथ में अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टी में फिल्‍मी जगत के सितारों के शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बुधवार को भोजपुरी फिल्मों के स्टार और बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुके दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भाजपा में शामिल हुए।

भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के बाद निरहुआ ने अपने साथियों के साथ यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की से मुलाकात की। वहीं निरहुआ चुनाव लड़ेगे या नहीं इस पर अटकलें लगना शुरू हो गई हैं। बता दें कि दिनेश लाल यादव गाजीपुर के छोटे से गांव टंडवा के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- सपा के पूर्व सांसद व बसपा के पूर्व मंत्री सहित इन नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

दिनेश लाल यादव भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध गायक, अभिनेता हैं। वह सबसे सफल भोजपुरी कलाकारों में से हैं, जिसमें 2015 में पांच बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलताएं हासिल की हैं। उनको उत्तर प्रदेश सरकार का सर्वोच्च सम्मान यश भारती से सम्मानित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट में मुलायम का नाम नहीं होने पर, योगी का अखिलेश पर तीखा हमला, “जो बाप का न हुआ, वो आपका क्‍या होगा”

गौरतलब है कि निरहुआ से पहले भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन और मनोज तिवारी भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष व सांसद हैं। वहीं अन्य भोजपुरी स्टार रवि किशन भी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे हुए हैं, उन्होंने इस बार चुनाव लड़ने की भी इच्छा व्यक्‍त की है, लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगें। इस संबंध रवि किशन का कहना है कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे यह पार्टी तय करेगी।