आरयू वेब टीम।
पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया।
अमित शाह ने कहा कि जिस सीट से अटल बिहारी वाजपेयीजी सांसद रहे, लाल कृष्ण आडवाणी सांसद रहे, जहां से मैं विधायक रहा, वहीं से आज लोकसभा का उम्मीदवार बनने जा रहा हूं। आप सबसे अपील है कि गुजरात की सभी 26 सीटों पर जीत दिलाएं और अपने इस बेटे को भी जिताकर संसद पहुंचाएं।
यह भी पढ़ें- BJP के अधिवेशन में बोले मोदी, चोर देश में हो या विदेश में किसी को भी नहीं छोड़गा ये चौकीदार
वहीं इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘डंके की चोट पर बोलो चौकीदार चोर नहीं, प्योर है। चौकीदार का पीएम बनना श्योर है और देश की समस्याओं का समाधान भी श्योर है।’
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस आज पीएम नरेंद्र मोदी को गाली दे रही है। उसके नेता राहुल गांधी कहते हैं कि चौकीदार चोर है। मैं कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि आप जवाब दीजिए और बोलिए- चौकीदार चोर नहीं, दोबारा पीएम बनना श्योर है।
यह भी पढ़ें- गाजीपुर को मेडिकल कॉलेज की सौगात देकर मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, चोरों को सही जगह पर ले जाएगा चौकीदार
राजनाथ ने कहा कि जो काम मैंने साढ़े पांच साल में मैं नहीं कर पाया। वह अमित शाह ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में कर दिखाया है। आज यहां से अमित शाह अपना नामांकन करने जा रहे हैं। मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देने आया हूं। मैं आश्वस्त हूं कि यहां की जनता उन्हें भरपूर आशीर्वाद देगी।
अमित शाह से मेरा दिल मिल गया है: उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, बहुत लोगों को आश्चर्य हुआ कि मैं आज यहां क्यों आया। कुछ लोग खुश थे कि शिवसेना और बीजेपी में मनमुटाव है, लेकिन मैं उन लोगों से कहना चाहूंगा कि हमारे बीच मनमुटाव खत्म हो गया है। अमित शाह से मेरा दिल मिल गया है। आज हमारी सोच एक है, विचार एक है, नेता एक है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा कि उनका दिल मिले या न मिले, हाथ जरूर मिलना चाहिए। मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल भी उपस्थित रहें।
जनसभा के बाद अमित शाह ने गांधीनगर से रोड शो भी निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे। बता दें कि अमित शाह अभी गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं। गुजरात में सभी 26 सीटों के लिए 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है।